छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिन में ठेकेदारी रात में चोरी, शातिर बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ - Vehicle theft gang busted - VEHICLE THEFT GANG BUSTED

Vicious bike thief of Kotra Road रायगढ़ के कोतरा रोड पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों के पास से चोरी की 7 बाइक बरामद की गई है.raigarh Vehicle theft gang busted

Vicious bike thief of Kotra Road
शातिर बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 25, 2024, 7:38 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 7:51 PM IST

रायगढ़: रायगढ़ जिले में पुलिस को लगातार बाइक चोरी होने की शिकायतें मिल रहीं थी.जिसके बाद पुलिस ने अपना खूफिया तंत्र मजबूत किया.आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिली.कोतरा रोड पुलिस ने 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बाइक चोरों के कब्जे से 7 मोटर साइकिल बरामद किया है. जिन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,वो वेल्डिंग और फीटर जैसे कामों को अच्छी तरह से जानते हैं. ये लोग काम करने की आड़ में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

कैसे पकड़े गए आरोपी : पुलिस ने चोरी की शिकायत का मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरु की.जिसमें संदिग्धों की फोटो सीसीटीवी से निकालकर वाट्सअप ग्रुप्स और मुखिबरों को शेयर किए गए. पुलिस को मुखबिर से चोरी की मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी मिली. जिसमें पुलिस को बताया गया कि चोरी की मोटरसाइकिल उच्चभिट्टी गांव के निवासी राकेश कुमार चंद्रा ने चोरी करके छिपाई है.सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल राकेश को हिरासत में लिया है.

राकेश ने खोला चोरी का राज :राकेश ने पुलिस को बताया कि वो अपने साथी अखिलेश कश्यप के साथ मिलकर 7 बाइक चोरी किया है.राकेश कुमार चंद्रा ने 3 बाइक अपने पास और 2 बाइक अखिलेश कश्यप के पास होना बताया.साथ ही साथ 2 बाइक को अपने चाचा मनोज चंद्रा को बेचने की बात स्वीकारी.पुलिस ने सभी बाइक की जानकारी लेने के बाद उन्हें आरोपियों के कब्जे से बरामद किया.

शातिर बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

''आरोपियों से चोरी की कुल 7 बाइक कीमत 5 लाख बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है.आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.''- आकाश मरकाम,एएसपी


आरोपी राकेश कुमार चंद्रा और अखिलेश कुमार कश्यप स्थानीय प्लांट में ठेकेदारी में काम करते हैं. दोनों रायगढ़ से बाइक चोरी करके मनोज चंद्रा के पास खपाते थे.मनोज पहले भी वाहन चोरी के मामले में कोर्ट में पेश हो चुका है. दोनों आरोपी बाइक बड़े शातिर तरीके से लाॅक को तोड़कर और व्हीकल स्टार्ट पांइट शॉर्ट कर बाइक चालू करते थे.

धमतरी पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गिरोह, दो नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार, 15 बाइक जब्त

सुपेला में दो बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बेचते चढ़े पुलिस के हत्थे

Last Updated : Jun 25, 2024, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details