लखनऊ:यूपी के लखनऊ बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनुज कुमार यादव गोली लगने से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि उनकी खुद की लाइसेंसी पिस्टल से अचानक गोली चल गई. जो उनके कुल्हे में जा लगी. जिसमें अनुज कुमार घायल हो गए. अधिवक्ता को आनन फानन में ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया. जहां इलाज के बाद उनको छुट्टी दे गई.
कार में बैठने के दौरान अचानक चली गोली:बिजनौर पुलिस के मुताबिक बुधवार को नूरनगर भदरसा निवासी उदयवीर यादव का तिलक समारोह था. इस कार्यक्रम में पारा के हंस खेड़ा निवासी अधिवक्ता और लखनऊ बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनुज कुमार यादव भी शामिल होने आए थे. पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम संपन्न होने के बाद अनुज रात करीब 11 बजे अपनी कार में सीट पर जैसे ही बैठे, तभी उनकी कमर में लगी लाइसेंसी पिस्टल अचानक चल गई. पिस्तौल से निकली गोली अनुज के कूल्हे में लग गई. जिसमें वह घायल हो गए. उधर अचानक हुई फायरिंग से वहां पर अफरा तफरी मच गई. तत्काल अनुज को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया. जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. बताया जा रहा है कि गोली अनुज के कूल्हे को छूकर निकल गई थी.