जयपुर :जयपुर एसीबी की टीम ने नगर निगम हेरिटेज में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी की टीम ने नगर निगम के पशु चिकित्सक को 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. सोमवार को आरोपी रणवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया. पालतू गायों को नहीं पकड़ने की एवज में रिश्वत राशि मांगी गई थी. एडिशनल एसपी संदीप सारस्वत के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के मुताबिक एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट जयपुर इकाई ने सोमवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. पशु प्रबंधन शाखा नगर निगम हेरिटेज जयपुर के पशु चिकित्सक डॉ. रणवीर सिंह को परिवादी से 20 हजार रुपए रिश्वत के रूप में लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. एसीबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट जयपुर इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि उसकी पालतू गायों को नहीं पकड़ने और कार्रवाई नहीं करने की एवज में पशु चिकित्सा डॉ. रणवीर सिंह की ओर से मासिक बंधी के रूप में 40 हजार रुपए रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है.