अलवर. बहरोड़ के माजरी कलां गांव में रास्ते में खड़ी गाड़ी नहीं हटाने से नाराज दूसरी गाड़ी के चालक ने अपनी कार से रास्ते में खड़े लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी. जिससे तीन महिलाओं सहित 6 लोग घायल हो गए. अचानक हुए हादसे के बाद परिवार में दहशत फैल गई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घायल संजय यादव ने बताया कि बुधवार को उनके घर में सवामणि का कार्यक्रम था. किसी रिश्तेदार की गाड़ी कुछ देर के लिए रास्ते में रुकी थी, जो सवामणि का सामान गाड़ी में रख रहे थे. घायल ने बताया कि हम लोग गाड़ी हटाने की बात कह रहे थे कि तभी दूसरी गाड़ी चालक ने गुस्से में रास्ते में खड़े लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी. जिससे कई लोग घायल हो गए. पीड़ित संजय ने बताया कि आरोपी खगेंद्र ने उनके घर में अपने परिवार के लोगों को बुलाकर तोड़फोड़ कर दी. जिससे पूरा परिवार सदमे में है. मौके पर खड़े कई दुपहिया वाहन भी टूट गए.