गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेंड्रा में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें सवार 11 लोग घायल हो गए हैं.घायलों में 4 की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि सभी लोग पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पिकअप पर सवार होकर वापस लौट रहे थे.तभी ये हादसा हुआ.घायलों को एंबुलेंस और 112 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.जहां सभी का इलाज जारी है.
कैसे हुई दुर्घटना ?:अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम से बिलासपुर जिले के खोंगसरा के लिए परिवार के लोग बरहो कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पिकअप से गए थे. बरहो कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौटते वक्त गौरेला थाना क्षेत्र के पीपरखूंटी गांव के पास पिकअप नियंत्रित होकर पलट गई.घटना के बाद पिकअप का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
शराब पीकर ड्राइविंग करने का आरोप :दुर्घटना की वजह से सभी पिकअप सवार सड़क पर गिरे.जिसके बाद चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 और 108 आपातकालीन सेवा को दी. जिसके बाद आपातकालीन सेवा मौके पर पहुंची.इसके बाद घायलों को पेंड्रा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.घायलों में से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है.घायलों की माने तो ड्राइवर ने शराब पी हुई थी,जिसके कारण हादसा हुआ.
गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है. पिकअप वाहन पलट गई है.खोंगसरा से बरहो के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. ड्राइवर शराब पीया हुआ था. शरीर में कई जगह पर चोट के निशान हैं -फूलमति, घायल