छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सवारी से भरी पिकअप पलटी, 11 घायल 4 गंभीर, शराब पीकर ड्राइविंग करने का आरोप - VEHICLE OVERTURNED

पेंड्रा में पिकअप पलटने से 11 ग्रामीण घायल हो गए. इनमें से 4 गंभीर हैं.घायलों ने ड्राइवर पर शराब पीकर ड्राइविंग का आरोप लगाया है.

vehicle overturned Four serious
सवारी से भरी पिकअप पलटी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 27, 2025, 12:36 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेंड्रा में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें सवार 11 लोग घायल हो गए हैं.घायलों में 4 की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि सभी लोग पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पिकअप पर सवार होकर वापस लौट रहे थे.तभी ये हादसा हुआ.घायलों को एंबुलेंस और 112 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.जहां सभी का इलाज जारी है.

कैसे हुई दुर्घटना ?:अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम से बिलासपुर जिले के खोंगसरा के लिए परिवार के लोग बरहो कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पिकअप से गए थे. बरहो कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौटते वक्त गौरेला थाना क्षेत्र के पीपरखूंटी गांव के पास पिकअप नियंत्रित होकर पलट गई.घटना के बाद पिकअप का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

शराब पीकर ड्राइविंग करने का आरोप :दुर्घटना की वजह से सभी पिकअप सवार सड़क पर गिरे.जिसके बाद चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 और 108 आपातकालीन सेवा को दी. जिसके बाद आपातकालीन सेवा मौके पर पहुंची.इसके बाद घायलों को पेंड्रा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.घायलों में से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है.घायलों की माने तो ड्राइवर ने शराब पी हुई थी,जिसके कारण हादसा हुआ.

सवारी से भरी पिकअप पलटी, शराब पीकर ड्राइविंग करने का आरोप (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है. पिकअप वाहन पलट गई है.खोंगसरा से बरहो के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. ड्राइवर शराब पीया हुआ था. शरीर में कई जगह पर चोट के निशान हैं -फूलमति, घायल

4 व्यक्तियों को गंभीर रुप से लाया गया है. जिसमें से 2 लोगों के सीने में चोट आई है.वहीं चार लोगों को चोटें आई हैं.लेकिन सभी स्टेबल हैं. ये सभी पिकअप के पलटने से चोटिल हुए हैं. सभी मध्यप्रदेश के निवासी हैं- डॉ विपिन भारद्वाज , पेंड्रा जिला हॉस्पिटल

आपको बता दें कि गंभीर रूप से घायलों में से कई की पसलियां और पैर की हड्डियां टूटी है. प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बिलासपुर से रेफर किया गया है. इस दौरान जिला अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए लापरवाही भी देखी गई. जिला अस्पताल में बेड्स की कमी होने के कारण घायलों का इलाज स्ट्रेचर में रखकर ही किया जा रहा था.

सड़क सुरक्षा माह 2025 : 90 से ज्यादा ट्रैफिक वार्डन तैनात, लोगों को कर रहे हैं जागरुक

मनेंद्रगढ़ में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवारों को उड़ाया, चाचा भतीजे की मौत

पत्थर के चूरे से मौत की मिलावट, गुड़ में मिल रहा था खतरनाक केमिकल, फैक्ट्री सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details