गिरिडीह:बिहार के छपरा से मवेशी लेकर गिरिडीह के ढेंगाडीह (देवरी) जा रहा एक मालवाहक पलट गया. इस घटना में एक मवेशी की मौत भी हो गई जबकि वाहन पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना तिसरी के थम्बाचक की है. घटना के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
इधर, स्थानीय लोगों ने घायलों को निकाला. साथ ही मौके पर पुलिस को भी सूचित किया गया. सूचना पाकर तिसरी पुलिस भी मौके पर पहुंची गई. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां से बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में छपरा के श्याम बाबू 70 और ढेंगाडीह के कृष्णा वर्मा, प्रभु राणा, निरंजन वर्मा, राजेश कुमार, अजय राणा, भारत वर्मा शामिल हैं.
घटना को लेकर बताया गया कि छपरा से मवेशी लोड करने के बाद से ही चालक काफी तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था. चालक को बार-बार मना भी किया जा रहा था, इसके बावजूद रफ्तार कम नहीं किया. इस बीच थम्बाचक के पास वाहन 10 फीट के गड्ढे में पलट गया. इस दौरान वाहन पर मवेशी के साथ सवार आधा दर्जन लोग भी गड्ढे में जा गिरे, जिसमें घटनास्थल पर ही एक मवेशी ने दम तोड़ दिया.