बहरोड.पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को बहरोड में पूर्व मंत्री डॉक्टर रोहिताश शर्मा के बेटे के निधन पर शोक सभा में पहुंचीं, जहां उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. शोक सभा से पहले पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बहरोड के निजी होटल में वन मंत्री संजय शर्मा और बहरोड विधायक डॉ. जसवंत सिंह यादव ने अगवानी की. इस दौरान सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे.
9 दिन पहले हुआ था मंत्री के बेटे का निधन : गौरतलब है कि पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा के बेटे का 9 दिन पहले इलाज के दौरान जयपुर में मौत हो गई थी. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से विधायक डॉ. जसवंत सिंह यादव ने कई मुद्दों पर चर्चा भी की. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे. वसुंधरा राजे दिल्ली से चलकर बहरोड पहुंची थीं, जहां शोक सभा के बाद दोपहर को सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हो गईं.