उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी महायोजना 2031 : एयरपोर्ट और रिंग रोड के दोनों छोर पर बनेंगी काॅमर्शियल और मल्टी स्टोरी रिहायशी इमारतें

वाराणसी महायोजना 2031 के प्लान (Varanasi Master Plan 2031) के तहत एयरपोर्ट और रिंग रोड के दोनों छोर पर काॅमर्शियल और मल्टी स्टोरी रिहायशी इमारतें बनाने की योजना है. वाराणसी विकास प्राधिकरण ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 8:50 AM IST

वाराणसी महायोजना 2031 का प्लान.

वाराणसी :बनारस में बढ़ रही भीड़ और प्रॉपर्टी के बढ़ रहे रेट के साथ ही लोग बनारस में अपने सपने का आशियाना लेने के साथ अपने बिजनेस को भी यहां एस्टेब्लिश करना चाह रहे हैं, लेकिन बनारस की सीमा काफी संकुचित हो रही है. छोटे एरिया में बसा बनारस अब तेजी से ग्रामीण क्षेत्र तक विकसित होने की तैयारी में है. इसे लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण की महायोजना 2031 संशोधन के साथ बनारस की वर्तमान स्थिति को बदलने के लिए प्लान तैयारकिया है. पिछले दिनों इस प्लान में तमाम विसंगतियों को दूर करने के लिए तमाम संशोधन किए गए. इसमें एक तरफ जहां हेरिटेज जोन में निर्माण को लेकर रास्ते खुले तो वहीं अब वाराणसी के रिंग रोड और हाईवे पर कनेक्टिविटी के साथ ही रिहायशी और काॅमर्शियल दोनों एक्टिविटी को बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है.

वाराणसी विकास प्राधिकरण की महायोजना 2031 का प्लान.

वाराणसी विकास प्राधिकरण के नगर नियोजक प्रभात कुमार ने बताया कि वाराणसी के विस्तार को लेकर चल रहे प्लान के तहत अब बहुत से प्लान तैयार किया जा रहे हैं. हाल ही में लोकल बॉडी मीटिंग में इन सभी चीजों को मंजूरी मिल गई है. मंजूरी के बाद महायोजना 2031 को लेकर काम और तेज कर दिया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस प्लान के बाद जो बनारस से सटे जिले हैं. उनको भी इसका बड़ा फायदा मिलने जा रहा है.

सबसे बड़ा फायदा वाराणसी एयरपोर्ट रोड पर डेवलपमेंट के कामों को मिलेगा. पहले यह हिस्सा डेवलपमेंट के मामले में काफी पीछे रह रहा था. तमाम कनेक्टिविटी होने के बाद भी इसके डेवलपमेंट को लेकर प्लान बनाना मुश्किल था, लेकिन अब इस पर विकास की पर डेवलपमेंट हो सकेगा.

प्रभात कुमार ने बताया कि महायोजना में हुए संशोधन के बाद एयरपोर्ट रोड या जिसे हम रिंग रोड कह रहे हैं उसके दोनों तरफ 500 मीटर तक हम मिश्रित भू प्लान को मंजूरी दी है. वहां पर बिजनेस बिल्डिंग, कमर्शियल कंपलेक्स, ऑफिस कंपलेक्स या मल्टीप्लेक्स, शोरूम्स या कमर्शियल प्रतिष्ठान यहां आने की संभावना बढ़ गई है. जिसकी वजह से यहां की इकोनॉमी मजबूत होगी और वहां के क्षेत्र को रोजगार भी मिलेगा.

इसके अलावा वहां की जमीनों को रेजिडेंशियल प्रस्ताव के तहत भी तैयार करवाया जा रहा है, ताकि बड़ी-बड़ी इमारत और मल्टी स्टोरी बिल्डिंग भी तैयार हो सके. इससे बनारस के डेवलपमेंट पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा, क्योंकि बनारस के विस्तार को लेकर तैयार किया गया यह प्लान रिंग रोड और हाईवे के डेवलपमेंट में बहुत बड़ा मिल का पत्थर साबित होने जा रहा है.

अभी तक हाईवे के दोनों तरफ लैंड उसे परमिशन नहीं दी जा सकती थी, लेकिन कुछ सिलेक्टेड एरिया जिसमें सबसे महत्वपूर्ण वाराणसी एयरपोर्ट रोड और रिंग रोड है, यहां सड़क के दोनों तरफ बड़े मल्टीप्लेक्स परिसर और बड़े बिल्डर की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग को लेकर भी प्रस्ताव आने शुरू हो गए हैं.

यह भी पढ़ें : महायोजना 2031 के संशोधन से बदलेगी बनारस की सूरत, रुके काम भी होंगे पूरे, क्या है तैयारी, पढ़िए डिटेल

यह भी पढ़ें : वीडीए का कमाल, 74 लाख का फ्लैट खरीदने वाले को मिला 25 लाख रुपये के बकाए का नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details