उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने में बनारस UP में नंबर 1, जानिए कैसे करना है आवेदन - AYUSHMAN CARD FACILITY

वाराणसी में 3,55,570 बुजुर्ग मरीजों को मिल चुका योजना का लाभ. 5 लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज की मिलती है सुविधा.

बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने में बनारस अव्वल.
बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने में बनारस अव्वल. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2024, 10:05 AM IST

वाराणसी :बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा देने में बनारस यूपी में अव्वल है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में बुजुर्गों का खास ख्याल रखा जा रहा है. इसकी बानगी आयुष्मान कार्ड के रूप में देखने को मिल रही है. अब तक 3,55,570 मरीजों को आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ मिल चुका है. अभी भी बुजुर्गों तक सेवा पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है. लगातार कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी चल रही है.

वाराणसी जिलें में 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य 4 नवंबर से लगातार चल रहा है. अब तक 35,735 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाकर वाराणसी प्रदेश में पहले स्थान पर है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक की निशुल्क उपचार की सुविधा किसी भी पंजीकृत अस्पताल में भर्ती होकर ले सकते हैं. वरिष्ठ नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए सरकार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पर विशेष ध्यान दे रही है. इसी के तहत 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है.

यहां से भी बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड :मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आगामी दिनों में भी शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का काम चलता रहेगा. इसके अलावा ऐसे बुजुर्ग अब अपना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान एप से स्व पंजीकरण के माध्यम से अथवा पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक, आयुष्मान मित्र, जनसेवा केंद्र या आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ, कोटेदारों और आशा कार्यकर्ता के माध्यम से भी बनवा सकते हैं.

शिविर लगाकर बनाए जा रहे बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड. (Photo Credit; ETV Bharat)

आयुष्मान कार्ड से इतने लोगों का हो चुका इलाज :वहीं नोडल डॉ. एसएस कनौजिया ने बताया कि इस योजना से पिछले एक महीने में 25560 मरीजों का इलाज हो चुका है. 23 सितंबर 2018 से अब तक इस योजना के तहत 3,55,570 मरीजों का इलाज हो चुका है. इसमें 101219 मरीजों का इलाज सरकारी अस्पतालों में जबकि प्राइवेट अस्पतालों में 254351 मरीजों का इलाज हो चुका है. इसके अलावा एलबीएस अस्पताल रामनगर में 702, एसएसपीजी कबीर चौरा में 1311 और पं. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 1555 मरीजों का इलाज हो चुका है. एफआरयू चोलापुर में 3298, सीएचसी नरपतपुर में 2008, सीएचसी हाथी बाज़ार में 1945 तथा सीएचसी अराजीलाइन में 1689 मरीजों का इलाज हो चुका है.

लगातार बनाए जा रहे बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड. (Photo Credit; ETV Bharat)

अब जानिए घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनवाने का पूरा तरीका :आयुष्मान कार्ड के आवेदन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण और एक मोबाइल नंबर जरूरी है. आयुष्मान ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाएं. इसके बाद यूजर लॉगिन के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करें. इसके बाद फोन पर ओटीपी आएगा. इसे फोन पर दर्ज करें. नाम, राशन कार्ड या आधार संख्या के आधार पर अपनी पात्रता की जांच कर लें. बुजुर्गों को कार्ड बनवाने के लिए 70+ का विकल्प चुनना होगा.

पात्र होने पर अपने और परिवार के सदस्यों के विवरण का सत्यापन आधार कार्ड, मोबाइल ओटोपी और ई केवाईसी से करें. सभी जानकारियां भरने के बाद मोबाइल से अपनी फोटो खींचकर अपलोड कर दें. सत्यापन प्रक्रिया पूरे होने के बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :आधार कार्ड से ये वरिष्ठ नागरिक पा सकते हैं 5 लाख का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा, घर बैठे करें अप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details