वाराणसी :काशीवासियों के लिए काशी पुराधपति बाबा विश्वनाथ ने दर्शन के लिए अपना विशेष द्वार खोल दिया है. अब काशी के लोगों को लंबी कतार में लगकर बाबा के दर्शन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. योगी सरकार ने बनारस के भक्तों के लिया काशी द्वार से सीधे बाबा के चौखट तक जाने का रास्ता खोल दिया है. काशी वासियों के लिए श्रावण सोमवार व पर्व दिवसों के अलावा प्रतिदिन सुबह 4 बजे से 5 बजे स्पर्श दर्शन, शाम 4 से 5 बजे तक झांकी दर्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. काशी वासियों को इस द्वार से प्रवेश के लिए बस अपने स्थानीय पते का पहचान पत्र दिखाना होगा.
अब काशी वासी एक विशेष द्वार से बाबा के दरबार तक पहुंचेंगे. नव्य व भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद बढ़ते हुए बाबा के भक्तों की संख्या के कारण वाराणसी में निवास कर रहे लोगों और दैनिक दर्शनार्थियों को दर्शन के लिए काफी मशक्क्त करनी पड़ती थी. श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि सावन के पहले दिन काशी द्वार से सुबह 4 बजे से 5 बजे तक 721 शिव भक्तों ने दर्शन किया.