वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन, 16 सितंबर को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, 8 घंटे में दुर्ग टू विशाखापटनम - Vande Bharat Train
Vande Bharat Train Trial Run, Durg to Visakhapatnam Vande Bharat दुर्ग, रायपुर, महासमुंद के लोगों को रविवार को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल रही है. दुर्ग से विशाखापटनम के लिए ये वंदे भारत ट्रेन शुरू की जा रही है. हफ्ते में 6 दिन ये ट्रेन चलेगी. सिर्फ 8 घंटे में दुर्ग से विशाखापटनम का सफर काफी आसान हो जाएगा. Durg to Visakhapatnam in 8 hours
दुर्ग टू विशाखापटनम वंदे भारत ट्रेन (दुर्ग टू विशाखापटनम वंदे भारत ट्रेन)
दुर्ग:दुर्ग स्टेशन पर तैयार खड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का आज सुबह ट्रायल रन किया गया. दुर्ग से विशाखापटनम के लिए वंदे भारत ट्रेन 16 सितंबर को शुरू होगी. पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद यह ट्रेन नियमित रूप से दुर्ग विशाखापटनम रूट पर यात्रियों के लिए चलने लगेगी.
दुर्ग टू विशाखापटनम वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन (ETV Bharat Chhattisgarh)
दुर्ग टू विशाखापटनम वंदे भारत का टाइम:यह ट्रेन दुर्ग स्टेशन से सुबह 5.45 से रवाना होगी. विशाखापटनम दोपहर 1.45 बजे पहुंचेगी. इस तरह दुर्ग से विशाखापटनम का सफर करीब आठ घंटे में पूरा होगा.
दुर्ग टू विशाखापटनम वंदे भारत ट्रेन (दुर्ग टू विशाखापटनम वंदे भारत ट्रेन)
दुर्ग टू विशाखापटनम ट्रेन के बीच 8 स्टॉपेज: इस ट्रेन का स्टापेज दुर्ग से रायुपर, महासमुंद, खरियार रोड, कांटाभाजी, टिटलागढ़, केसिंगा,रायगढ़ा और विजयनगरम है. विजयनगरम से ट्रेन सीधे विशाखापटनम पहुंचाएगी.
वंदे भारत ट्रेन क्यों खास है: यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी. इस ट्रेन में कई खूबियां है. इस ट्रेन में कुल 16 डिब्बे हैं. डिब्बों में सफर करने वाले मुसाफिरों को दिक्कत नहीं हो इसका खास ख्याल रखा गया है. ट्रेन के हर डिब्बे में लैपटॉप और मोबाइल चार्जिंग के प्वाइंट दिए गए हैं. कोच में एक कंबाइंड टेबल की सुविधा यात्रियों को मिलेगी.
दुर्ग टू विशाखापटनम वंदे भारत ट्रेन 15 सितंबर से शुरू होगी (ETV Bharat Chhattisgarh)
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. अब तक जोन में सिर्फ एक वंदे भारत ट्रेन थी, जिसका परिचालन बिलासपुर से नागपुर के बीच हो रहा है. जोन की इस दूसरी वंदे भारत ट्रेन को भगवा रंग में बनाया गया है, जबकि बिलासपुर से नागपुर के बीच सफेद रंग की वंदे भारत ट्रेन चल रही है. हालांकि दोनों ही ट्रेनों का डिजाइन और अन्य सुविधाएं एक सामान है.