वंदे भारत एक्सप्रेस में आई खराबी पटनाः वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर करना यात्रियों के लिए एक रोमांचक अनुभव है, लेकिन इस हाई-टेक ट्रेन में लगातार आ रही तकनीकी खराबी के कारण ये अनुभव मुश्किलों भरा साबित होता है. ऐसी ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर कर रहे यात्रियों को जब ट्रेन बीच में ही बंद हो गयी.
वंदे भारत एक्सप्रेस में आई खराबी दुर्गापुर में खराब हुई ट्रेनःजानकारी के मुताबिक 30 अप्रैल यानी मंगलवार को हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर में 3 बजकर 50 मिनट पर हावड़ा जंक्शन से पटना जंक्शन के लिए रवाना हुई. ट्रेन में बैठे यात्रियों को लग रहा था कि ट्रेन आसानी से उनकी मंजिल तक पहुंचा देगी, लेकिन पहले स्टॉपेज यानी दुर्गापुर स्टेशन के पास ही ट्रेन चलते-चलते रुक गयी.
ब्रेक हुआ सीजःबताया जाता है कि चलते-चलते वंदे भारत एक्सप्रेस का ब्रेक सीज हो गया और ट्रेन खड़ी हो गयी.ट्रेन घंटों वहीं खड़ी रही और सुहाने सफर की उमंग लिए ट्रेन में सवार यात्रियों की परेशानियां बढ़ने लगीं. आखिरकार जब ट्रेन में आई खराबी दूर नहीं हो पाई और यात्री अपने गंतव्य तक जाने के लिए हंगामा करने लगे तो रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था की.
वंदे भारत एक्सप्रेस में आई खराबी दूसरी ट्रेन से यात्रियों को किया गया रवानाःयात्रियों के हंगामे की खबर मिलते ही पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने दूसरी ट्रेन की व्यवस्था की और यात्रियों को दुर्गापुर से पटना लाया गया. इसके साथ ही सभी यात्रियों का पैसा भी रिफंड किया गया. इस घटना के बाद लोगों में काफी नाराजगी देखी गयी.
"वंदे भारत ट्रेन में आई इस समस्या को लेकर के रेलवे प्रशासन सख्त है जो रेल यात्री इस ट्रेन से सफर कर रहे थे उन रेल यात्रियों को ट्रेन से हर रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया गया. रेलवे स्टेशनों पर उनको रिसीव किया गया. रेल यात्रियों को ऑप्शन दिया गया था कि अगर वह टिकट का रिफंड पैसा लेना चाहते हैं तो तुरंत ले सकते हैं. 129 रेलयात्रियों रिफंड किया गया है."जयंत कुमार, डीआरएम दानापुर
'मामले को लेकर गंभीर है रेलवे': वहीं पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अरुण प्रकाश ने राजेंद्र नगर यार्ड में वंदे भारत का निरीक्षण किया और खराबी को लेकर इंजीनियर्स से बात की. उन्होंने बताया कि "काफी हद तक समाधान निकल गया है.तमाम समस्याओं का हल निकालने के बाद इसका ट्रायल रन कराया जाएगा और उम्मीद है कि इसके बाद इस तरह की समस्या कभी उत्पन्न नहीं होगी."
26 सितंबर 2023 को हुई थी नियमित शुरुआतःबता दें कि लंबे इंतजार के बाद 24 सितंबर 2023 को पीएम मोदी ने पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी और 26 सितंबर से ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू हो गया था. ये ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन पटना और हावड़ा से संचालित होती है.
ये भी पढ़ेंःपटना में बाल-बाल बची वंदे भारत एक्सप्रेस, रेलवे के हाईटेंशन तार पर अचानक गिरा पेड़, यात्रियों में भगदड़
ये भी पढ़ेंःबनारस से रांची जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, दक्षिण साइड की खिड़की का कांच क्रैक - Stone Pelting On Vande Bharat