मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वंदे भारत एक्सप्रेस में बेटिकट करना है सफर, फॉलो करें ये प्रोसीजर, मंगलमय होगी यात्रा - Vande Bharat Express Free Travel - VANDE BHARAT EXPRESS FREE TRAVEL

ट्रेन का सफर अब तेज और आसान होता जा रहा है. भारत में वंदे भारत ट्रेनों ने यात्रा का समय काफी कम कर दिया है. कई बार अचानक हमें सफर पर निकला पड़ता है और ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिलता, ऐसी स्थिति में आप वंदे भारत ट्रेन से कैसे सफर कर सकते हैं, वह भी बिना टिकट या रिजर्वेशन, जानना है तो खबर को अंत तक पढ़िए...

VANDE BHARAT EXPRESS FREE TRAVEL
वंदे भारत का फ्री में करना चाहते हैं सफर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 9:42 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 9:40 AM IST

VANDE BHARAT EXPRESS FREE TRAVEL: भारत में तमाम ऐसे लोग हैं, जो आज भी ट्रेन का सफर बिना टिकट करते हैं. कुछ यह काम मजबूरी में करते हैं तो कुछ पैसे बचाने के लिए, लेकिन क्या आपने सोचा है कि देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों में शुमार वंदे भारत में भी आप बिना टिकट यात्रा कर सकते हैं. अगर नहीं तो आज हम आपको बताते हैं की कितनी आसानी से आप वंदे भारत ट्रेन में भी बिना टिकट सफर कर पाएंगे.

भारतीय रेल विभाग ने की है व्यवस्था

आखिरी समय की हड़बड़ी की वजह से कई बार हमें ट्रेन का टिकट लेने का समय नहीं मिलता. जल्दबाजी में कई यात्री बिना टिकट ही ट्रेनों में चढ़ जाते हैं और यह स्थिति भारत की लगभग हर ट्रेन में देखने को मिलती है. कई बार इस तरह के मामले वंदे भारत ट्रेन में भी आ ही जाते हैं, लेकिन अगर ऐसा है और आप भी बिना टिकट वंदे भारत में चढ़ गए हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारतीय रेल विभाग ने इसके लिए भी व्यवस्था कर रखी है.

टिकट के बदले इस चीज का है विकल्प

अगर गलती से या जानबूझकर आप बिना टिकट वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे हैं और अचानक टीटी आपसे टिकट मांगता है, तब आपके पास जुर्माना भरने का विकल्प उपलब्ध होता है. आप टीटी को अपनी स्थिति बताते हुए पेनल्टी की बात रख सकते हैं या टीटी आपको बिना टिकट सफर करने के लिए पेनल्टी लगाने को कह सकता है. ऐसे में तय जुर्माना भरने के बाद निसंकोच वंदे भारत ट्रेन में सफर कर सकते हैं.

यहां पढ़ें...

7 रूटों पर चलेगी चमचमाती वंदे भारत एक्सप्रेस, मध्य प्रदेश में भी होगा इनॉग्रल रन, जानें डिटेल रूट

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आ रही इन 10 रूट्स पर, मध्य प्रदेश में किक स्टार्ट, फाइनल लिस्ट में देखें अपने रूट की रेल

डिफरेंस बनवाकर मिल जायेगी सीट

दूसरा एक विकल्प यह भी है को अगर आप को अंतिम समय में रिजर्वेशन न मिले, तब आप वंदे भारत ट्रेन में सफर करने के लिए जनरल यात्रा का टिकट खरीद कर आगे बढ़ सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप टीटी से मिलकर उसे डिफरेंस पेनल्टी बनाने का निवेदन कर लें. यदि ट्रेन में कोई सीट खाली होगी, तो टीटी उस पर डिफरेंस पेनल्टी बना कर आपको कन्फर्म टिकट सीट उपलब्ध करा सकता है. डिफरेंस पेनल्टी में टीटी आपसे सिर्फ उतनी रकम लेगा. जितना आपके खरीदे हुए टिकट और रिजर्वेशन टिकट के बीच का अंतर होगा. हालांकि डिफरेंस तभी बनेगा जब सीट उपलब्ध होगी, अन्यथा आप बिना टिकट पेनल्टी भरकर सफर जारी रख सकते हैं.

(बिना टिकट सफर करना आपकी अपनी बुद्धिमत्ता का फैसला है. ETV भारत इस राय से कोई ताल्लुकात नहीं रखता है. हम आपको टिकट लेकर ही भारतीय रेल सेवा में का आनंद लेने की सलाह देते हैं.)

Last Updated : Jul 30, 2024, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details