गोरखपुर : वंदे भारत कोचिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण अब गोरखपुर के नकहा में होगा. इस नये केंद्र का निर्माण 149 करोड़ रुपये की लागत से होगा. रेलवे अधिकारी के मुताबिक, इसके निर्माण में रेलवे बोर्ड ने दो वित्तीय वर्ष में करीब तीन हजार दो सौ कोच तैयार करने का लक्ष्य रखा है. वंदे भारत ट्रेन का रख रखाव और उसकी साफ-सफाई का कार्य अब नकहा स्टेशन पर होगा, जो गोरखपुर से बढ़नी नेपाल रोड पर स्थित है. इस स्थान पर अन्य रेक का भी रखरखाव हो सकेगा. वंदे भारत के इस कोचिंग परिसर के नकहा में बनाए जाने से यहां पर पहले से बनाए जा रहे, गुड सेट को मनीराम रेलवे स्टेशन की तरफ शिफ्ट करने की कवायद शुरू हो गई है. इसे शिफ्ट करने से इस परिसर के निर्माण के लिए नकहा में पर्याप्त जगह मिल सकेगी. साथ ही यहां के स्टेशन परिसर से ट्रकों की भीड़ और धूल होने में भी कमी आएगी.
रेलवे अधिकारी के मुताबिक, पहले इस कोचिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण जो वाराणसी में होना तय था, उसे अब तकनीकी कारणों से वहां बनाने की स्वीकृति नहीं मिल सकी है, इसलिए रेलवे बोर्ड ने इस प्रोजेक्ट को गोरखपुर के नकहा में पूरा करने का निर्देश दिया है. जिसके क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है. सर्वे का काम भी पूरा हो गया है. आगे की कार्यवाही को भी जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा, वहीं मनीराम में जो नया गुड सेट बनाया जाना है उसके लिए यांत्रिक विभाग ने अपना सर्वे कार्य पूरा कर लिया है. परिचालन विभाग ने इसे अपनी मंजूरी भी दे दी है. अब सिर्फ वाणिज्य विभाग की औपचारिकताएं बची हैं. इसके बाद यहां काम शुरू हो जाएगा.