वैशाली: बिहार पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है. इसके साथ ही लूट, हत्या और रंगदारी जैसे वारदातों पर लगाम भी लगा रही है. ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाले 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
व्यापारियों को करते थे टारगेट:मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता के जेल में बैठकर वैशाली के बड़े व्यापारियों को टारगेट करने वाले अपराधिक गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. गैंग के पांच गुर्गों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कई का आपराधिक इतिहास भी रहा है. गिरफ्तार आरोपियों में नवीन कुमार, शुभम कुमार, संजीव कुमार, शिबू कुमार व श्वेत कुमार शामिल है. जिसमें नवीन कुमार को पुलिस तीन आपराधिक मामलों में तलाश कर रही थी.
चाकू और कट्टा बरामद: सभी गिरफ्तार किए गए आरोपी वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और तीन चाकू बरामद किया है. सभी आरोपियों को हाजीपुर के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है और पुलिस उनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही हैं. साथ ही इस गैंग के कई अपराधी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसके लिए पुलिस प्रयासरत हैं.
जेल से चलाता है गैंग: अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि कोलकाता के जेल में बैठकर निरंतक नाम का एक आरोपी यह गैंग चलता है. इसके ऊपर बिहार और बंगाल में आपराधिक मामले दर्ज हैं. बड़ी बात यह है कि इसने वैशाली जिले के कई बिजनेसमैन को रंगदारी वसूलने के लिए टारगेट किया था. निरंतक के गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले को पूरी तरह से खंगालने में जुट गई है.