बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोलकाता के जेल में रहकर वैशाली के व्यापारियों से मांगता था रंगदारी, पांच गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा - वैशाली व्यापारियों से मांगी रंगदारी

Criminals Arrested In Vaishali: वैशाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बड़े व्यापारियों को टारगेट करने वाले अपराधिक गैंग का खुलासा किया है. इन लोगों ने 4 फरवरी को भी एक व्यापारी से 25 लाख की रंगदारी मांगी थी.

Vaishali Police Exposes Criminal
वैशाली के व्यापारियों से मांगता था रंगदारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2024, 6:26 PM IST

वैशाली: बिहार पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है. इसके साथ ही लूट, हत्या और रंगदारी जैसे वारदातों पर लगाम भी लगा रही है. ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाले 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

व्यापारियों को करते थे टारगेट:मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता के जेल में बैठकर वैशाली के बड़े व्यापारियों को टारगेट करने वाले अपराधिक गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. गैंग के पांच गुर्गों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कई का आपराधिक इतिहास भी रहा है. गिरफ्तार आरोपियों में नवीन कुमार, शुभम कुमार, संजीव कुमार, शिबू कुमार व श्वेत कुमार शामिल है. जिसमें नवीन कुमार को पुलिस तीन आपराधिक मामलों में तलाश कर रही थी.

चाकू और कट्टा बरामद: सभी गिरफ्तार किए गए आरोपी वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और तीन चाकू बरामद किया है. सभी आरोपियों को हाजीपुर के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है और पुलिस उनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही हैं. साथ ही इस गैंग के कई अपराधी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसके लिए पुलिस प्रयासरत हैं.

जेल से चलाता है गैंग: अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि कोलकाता के जेल में बैठकर निरंतक नाम का एक आरोपी यह गैंग चलता है. इसके ऊपर बिहार और बंगाल में आपराधिक मामले दर्ज हैं. बड़ी बात यह है कि इसने वैशाली जिले के कई बिजनेसमैन को रंगदारी वसूलने के लिए टारगेट किया था. निरंतक के गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले को पूरी तरह से खंगालने में जुट गई है.

25 लाख की मांगी रंगदारी: वैशाली पुलिस ने बताया गया कि 4 फरवरी 2024 को सदर थाना अंतर्गत मदारपुर चौक स्थित विशाल ट्रेडर्स के मालिक राजेश्वर राय से व्हाट्सएप खोल के माध्यम से निरंतक सिंह उर्फ दानी द्वारा 25 लख रुपए रंगदारी की मांग की गई थी. यही नहीं इसके पूर्व में भी इस गैंग के द्वारा रिता पैलेस गणपति ट्रेडर्स गणपति पिंड भंडार के मालिक से मोटी रकम के रंगदारी की मांग की गई थी. इस मामले में पहले भी पांच आरोपियों को दो देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है.

वैशाली एसपी ने किया खुलासा:कोलकाता जेल से रंगदारी मांगने के मामले का खुलासा करते हुए वैशाली एसपी कार्तिके के शर्मा ने बताया कि एक व्यपारी को व्हाट्सएप से फोन आया था. उससे रंगदारी की मांग की गई थी. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई थी. इसी मामले में एफआईआर दर्ज किया गया था. मामला गंभीर था इसलिए स्पेशल टीम बनाई गई थी. कार्रवाई करने पर पता चला कि कोलकाता जेल से रंगदारी की मांग की गई है.

"मोबाइल फोन से रंगदारी मांगने वाले गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से हथियार और चाकू बरामद किया गया है. मुख्य आरोपी कोलकाता जेल में बंद है.इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है." - कार्तिकेय के शर्मा, एसपी, वैशाली

इसे भी पढ़े- पटना में रंगदारी मांगने और बमबारी मामले में मास्टरमाइंड सहित चार अपराधी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details