छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सखी वन स्टॉप सेंटर में निकली वैकेंसी, अंतिम तारीख से पहले करें आवेदन - SARANGARH JOB NEWS

छत्तीसगढ़ में सखी वन स्टॉप सेंटर में संविदा स्तर पर भर्तियां निकली है.आईए जानते हैं कैसे करना होगा आवेदन.

Vacancy in Sakhi One Stop Center
सखी वन स्टॉप सेंटर में निकली वैकेंसी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 6 hours ago

Updated : 6 hours ago

सारंगढ़ बिलाईगढ़ :महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर सारंगढ़ में दैनिक कार्यों के संचालन के लिए भर्ती निकली है.23 दिसंबर 2024 शाम 5 बजे तक विभाग के दिए गए आवेदन प्रारूप में अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.इस भर्ती के लिए सिर्फ ऑफलाइन तरीके से ही आवेदन लिया जाएगा. ये भर्ती संविदा स्तर पर की जा रहा है.इसलिए सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को इस भर्ती में रेगुलर करने के लेकर किसी भी तरह का आवेदन नहीं लिया जाएगा.जो भी अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वो पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट या कोरियर के माध्यम से ही आवेदन करें.

किन पदों के लिए निकली है भर्ती : इसमें केस वर्कर के दो पद, सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटर, पैरा लीगल कार्मिक वकील, पैरा मेडिकल कार्मिक, साइको सोशल काउंसलर के एक-एक पद, ऑफिस असिस्सटेंट एक पद, मल्टी टास्क स्टाफ, सुरक्षा गार्ड, नाइट गार्ड के 03 पदों के लिए भर्ती ली जाएगी. वन स्टॉप सखी सेंटर में कुल 13 पदों के लिए वैकेंसी निकली है.

कहां करें आवेदन -23 दिसंबर 2024 शाम साढ़े 5 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी,महिला एवं बाल विकास विभाग,जिला सारंगढ़ के कक्ष क्रमांक-79 में आवेदन पत्र पंजीकृत डाक,स्पीड पोस्ट, कोरियर के माध्यम से भेजे जा सकते हैं.

आयु सीमा- उपरोक्त पदों के लिए आयु सीमा 21वर्ष से कम और 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.शासन के माध्यम से जारी निर्देशों के अनुरूप अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी.

भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी और फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

कैसे करें आवेदन : आवेदन करने के लिए आपको https://sarangarh-bilaigarh.cg.gov.in/en/notice_category/recruitment/ लिंक पर जाकर भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी देखनी होगी.यदि पदों के लिए जरुरी अहर्ता आप रखते होंगे तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.अहर्ता नहीं रखने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे.




स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में वैकेंसी, आवेदन से पहले जान लें नियम

माइक्रोवाटर शेड सचिव बनने का सुनहरा मौका, घर के पास ही मिलेगी नौकरी

छत्तीसगढ़ में चिकित्सा विशेषज्ञों की निकली भर्ती, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी, जल्द करें अप्लाई

Last Updated : 6 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details