देहरादून: उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरियों में जाने का बड़ा मौका मिलने जा रहा है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) राज्य में 751 खाली पदों पर सीधी भर्ती करने जा रहा है. इसके लिए आयोग ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर दी है.
प्रदेश में विभिन्न पदों के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञप्ति जारी करते हुए राज्य में 751 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. राज्य में यह भर्ती अलग-अलग विभागों में मौजूद खाली पड़े पदों के लिए की जा रही है. इसके लिए पदों के अनुसार अलग-अलग आहर्ताएं तय की गई है. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन रूप से प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे.
राज्यपाल सचिवालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती: विज्ञप्ति में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और राज्यपाल सचिवालय समेत दूसरे विभिन्न संस्थाओं के खाली पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा UKSSSC के लिए ही डाटा एंट्री ऑपरेटर के तीन पदों पर भर्ती की जानी है. इसके अलावा राज्यपाल सचिवालय के लिए कंप्यूटर सहायक के तीन पदों पर भर्ती होनी है.