उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में इन IAS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, जानें किसे क्या मिला दायित्व - UTTARAKHAND IAS OFFICER

उत्तराखंड में कई आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गई है. इसमें वो अधिकारी शामिल हैं जिनका हाल ही में प्रमोशन किया गया.

UTTARAKHAND IAS OFFICER
उत्तराखंड में इन IAS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 1, 2025, 4:42 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 4:49 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में कई आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है. दरअसल हाल ही में सचिव पद पर पदोन्नत होने वाले आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी जानी थी. लिहाजा शासन ने 6 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है.

उत्तराखंड शासन ने नए साल से ठीक पहले 14 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया. इसमें खासतौर पर 7 आईएएस अधिकारी सचिव रैंक पर प्रमोट हुए. अब सचिव स्तर पर आने वाले इन अधिकारियों को जिम्मेदारी से जुड़ा आदेश जारी हुआ है. शासन ने कुल 6 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदार में बदलाव से जुड़ा आदेश जारी किया है.

उत्तराखंड में इन IAS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी (PHOTO- उत्तराखंड शासन)

प्रमुख सचिव आईएएस अधिकारी एल फैनई से अल्पसंख्यक विभाग की जिम्मेदारी वापस ली गई है. इस सूची में इन्हें कोई दूसरी नई जिम्मेदारी नहीं मिल पाई है. इसके अलावा आईएएस हरिश्चंद्र सेमवाल से भी धर्मस्व और संस्कृति की जिम्मेदारी हटाई गई है. इसके अलावा महानिदेशक संस्कृति की जिम्मेदारी भी हरिश्चंद्र सेमवाल से वापस ले ली गई है. वह दोनों विभागों के सचिव पद संभाल रहे थे. फिलहाल हरिश्चंद्र सेमवाल के पास अब सिर्फ आयुक्त खाद्य और आयुक्त आबकारी का दायित्व है.

वहीं, साल 2009 बैच के चार आईएएस अधिकारियों को सचिव स्तर पर जिम्मेदारी मिली है. इसमें सी रविशंकर, युगल किशोर पंत, रणवीर सिंह चौहान और धीराज सिंह गर्ब्याल को सचिव स्तर पर जिम्मेदारी मिली है. आईएएस सी रविशंकर को सचिव कौशल विकास और सेवायोजन का जिम्मा दिया गया है. आईएएस युगल किशोर पंत को सचिव धर्मस्य और संस्कृति की जिम्मेदारी मिली है. आईएएस रणवीर सिंह चौहान को सचिव गन्ना चीनी विभाग दिया गया है. जबकि आईएएस धीराज सिंह गर्ब्याल को सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी मिली है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में 14 IAS अफसरों की बल्ले-बल्ले, नए साल से पहले मिला तोहफा, सचिव पद पर ये अधिकारी प्रमोट

Last Updated : Jan 1, 2025, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details