देहरादून: आइटीबीपी बटालियन को उत्तराखंड सरकार समितियों के माध्यम से बकरी, भेड़ और फिश उपलब्ध करवा रही है. ऐसे में अब उत्तराखंड सरकार सेना और एसएसबी को भी खाद्यान्न, सब्जियां और मीट की सप्लाई करने के लिए कदम आगे बढ़ा रही है. इस दिशा में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सहकारिता विभाग को एसएसबी और सेना के साथ खाद्यान्न, सब्जियों, दूध और मीट उपलब्ध कराने को लेकर एमओयू की कार्रवाई को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि वाॅकल फाॅर लोकल को और अधिक प्रोत्साहित किया जा सके.
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में स्टेट कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक हुई. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के स्थानीय अनाज मंडुआ की तरह ही झंगौरा के लिए भी एमएसपी तय करने की दिशा में काम करे. साथ ही सीमांत जिलों के डीएम को बाॅर्डर क्षेत्रों में खाली कृषि योग्य भूमि पर मिलेट्स के खेती को प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए गए हैं. सीएस ने जिलाधिकारियों को राज्य के सभी जिलों में 601 एमपीएसीएस (New Multipurpose Primary Agriculture Cooperatives) डेरी/फिशरीज सोसाइटी के गठन के लक्ष्य को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.