उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेना और एसएसबी को सब्जियां और मीट सप्लाई करेगी उत्तराखंड सरकार, जल्द होगा MOU - CHIEF SECRETARY RADHA RATURI

उत्तराखंड सरकार सेना और एसएसबी को भी खाद्यान्न, सब्जियां और मीट की सप्लाई करेगी. इस संबंध में जल्द ही MOU साइन होगा.

CHIEF SECRETARY RADHA RATURI
सेना और एसएसबी को सब्जियां और मीट सप्लाई करेगी उत्तराखंड सरकार (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 18, 2025, 10:59 PM IST

देहरादून: आइटीबीपी बटालियन को उत्तराखंड सरकार समितियों के माध्यम से बकरी, भेड़ और फिश उपलब्ध करवा रही है. ऐसे में अब उत्तराखंड सरकार सेना और एसएसबी को भी खाद्यान्न, सब्जियां और मीट की सप्लाई करने के लिए कदम आगे बढ़ा रही है. इस दिशा में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सहकारिता विभाग को एसएसबी और सेना के साथ खाद्यान्न, सब्जियों, दूध और मीट उपलब्ध कराने को लेकर एमओयू की कार्रवाई को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि वाॅकल फाॅर लोकल को और अधिक प्रोत्साहित किया जा सके.

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में स्टेट कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक हुई. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के स्थानीय अनाज मंडुआ की तरह ही झंगौरा के लिए भी एमएसपी तय करने की दिशा में काम करे. साथ ही सीमांत जिलों के डीएम को बाॅर्डर क्षेत्रों में खाली कृषि योग्य भूमि पर मिलेट्स के खेती को प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए गए हैं. सीएस ने जिलाधिकारियों को राज्य के सभी जिलों में 601 एमपीएसीएस (New Multipurpose Primary Agriculture Cooperatives) डेरी/फिशरीज सोसाइटी के गठन के लक्ष्य को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य में धरातल पर अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष को प्रभावी रूप से आयोजित करने को लेकर स्टेट काॅओपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक ली. जिसके तहत मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को राज्य में साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष को प्रभावी रूप से मनाए जाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को इसके आयोजनों से जोड़ने के निर्देश दिए. साथ ही जिलों में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत आयोजित किए जाने वाले सम्मेलनों, प्रदशर्नी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना, क्रियान्वयन और माॅनिटरिंग में धरातल स्तर पर स्थानीय सहकारिता समितियां भी शामिल हो इसके भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details