उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के अंत्योदय परिवारों को सरकार का तोहफा, मुख्यमंत्री फ्री 3 गैस सिलेंडर योजना 2027 तक बढ़ी - FREE THREE GAS CYLINDER SCHEME

Free Three Gas Cylinder Scheme उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री निशुल्क तीन गैस सिलेंडर योजना 2027 तक बढ़ा दी है. इससे अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लाभार्थियों को राहत मिलेगी.

CM Free Three Gas Cylinder Scheme
मुख्यमंत्री निशुल्क तीन गैस सिलेंडर योजना 2027 तक बढ़ी (प्रतीकात्मक फोटो (IANS Photo))

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 25, 2024, 3:23 PM IST

देहरादूनःपंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर राज्य में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लाभार्थियों को सरकार ने सौगात दी है. उनकी जयंती पर वित्त मंत्री ने अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को दिए जाने वाले मुख्यमंत्री निशुल्क तीन गैस सिलेंडर योजना को वर्ष 2027 तक बढ़ाने पर अपना अनुमोदन प्रदान किया है.

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत अंत्योदय परिवारों के पुनरुत्थान के लिए मुख्यमंत्री निशुल्क तीन गैस सिलेंडर देने संबंधी योजना को 2022-23 में लागू किया गया था. यह योजना इस वर्ष मार्च माह में समाप्त हो गई थी. मंत्री अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने इस योजना को अति महत्वपूर्ण पाते हुए योजना को बढ़ाने का निर्णय लिया है. बताया कि इस योजना को साल 2027 तक बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव पर उन्होंने अपना अनुमोदन प्रदान किया है.

उत्तराखंड के अंत्योदय परिवारों को सरकार का तोहफा (VIDEO-ETV Bharat)

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने सदैव अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का उत्थान कैसे हो? इस पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल अंत्योदय के प्रेरक थे. उन्होंने अपने जीवनकाल में समाज से दूर, जो अतिदुर्गम और आर्थिक रूप से कमजोर रहे व्यक्ति के कल्याण के लिए काम किया.

उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल का मानना था कि विकसित और संपन्न व समृद्ध राष्ट्र समाज की कल्पना अंत्योदय परिवारों के बिना नहीं की जा सकती है. इनके कल्याण के लिए सरकारों को योजनाएं बनाकर कार्य करना होगा. आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश के अंत तक बैठे व्यक्ति के विकास को लेकर कार्य कर रही है.

वहीं, राज्य की धामी सरकार भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों को अपनाते हुए दुर्गम क्षेत्रों के अंत्योदय परिवारों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ेंःअब सिलेंडर खत्म होने के 10 दिन पहले मिलेगी जानकारी, तमिलनाडु के बच्चे ने बनाया वॉर्निंग सिस्टम

ABOUT THE AUTHOR

...view details