उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीआरपी और बीआरपी के 955 पदों पर भर्ती का रास्ता खुला, जल्द शिक्षा विभाग शुरू करेगा प्रक्रिया - Uttarakhand Education Department

उत्तराखंड शिक्षा विभाग जल्द ही 955 पदों पर भर्ती निकालने वाला है. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग जल्द ही भर्ती प्रकिया शुरू करने जा रही है. उत्तराखंड हाईकोर्ट में मामला जाने की बाद भर्ती प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई थी.

uttarakhand
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 2, 2024, 10:27 PM IST

देहरादून: शिक्षा विभाग के अंतर्गत ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (BRC) और संकुल रिसोर्स पर्सन (CRC) की भर्ती होने जा रही है. रिक्त पदों पर भर्ती का ये मामला हाईकोर्ट पहुंच गया था, जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई थी. लेकिन अब हाईकोर्ट ने इस पर निर्देश जारी करते हुए शिक्षा विभाग को जल्द ही रिक्त पदों को भरने के लिए कह दिया है. ऐसे में सीआरसी और बीआरसी के पदों पर भर्ती का रास्ता खुल गया है.

उत्तराखंड में युवाओं के लिए शिक्षा विभाग से अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, समग्र शिक्षा के तहत खाली पदों पर होने वाली सीआरसी और बीआरसी की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. अब तक यह भर्ती कानूनी अड़चन के चलते लटकी हुई थी और मामले हाईकोर्ट ने चला गया था. लेकिन अब हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं.

बता दें कि उत्तराखंड में 955 पदों पर सीआरसी और बीआरसी के लिए भर्ती होनी है. जिसके लिए अब शिक्षा विभाग आगे की प्रक्रिया जल्द पूरी करने की तैयारी कर रहा है. शिक्षा विभाग में शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार के लिए समग्र शिक्षा के अंतर्गत इन पदों को भरा जाना है, यह सभी पद आउटसोर्स के माध्यम से भरे जाएंगे. इसके लिए जैम के माध्यम से आउट सोर्स कंपनी का चयन किया जा चुका है, जिसको लेकर एक दूसरी आउटसोर्स कंपनी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इसीलिए यह प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई थी.

हालांकि लेकिन अब हाई कोर्ट ने भर्ती के लिए निर्देश दे दिए है. सीआरसी और बीआरसी के लिए युवाओं के लिए कुछ शर्ते रखी गई है, इसमें भर्ती की न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम 42 साल निर्धारित की गई है. जबकि सेवानिवृत्ति शिक्षकों के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष रखी गई है. बीआरसी और सीआरसी पदों के लिए B.ed के साथ CTET (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) जरूरी किया गया है.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details