उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड कांग्रेस की लोकसभा चुनाव समिति घोषित, 28 सदस्यों वाली कमेटी के अध्यक्ष बने करन माहरा - उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव समिति

State election committee of Uttarakhand Congress declared लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति घोषित हो गई है. चुनाव समिति की कमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा संभालेंगे. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जो पत्र जारी किया है उसके अनुसार उत्तराखंड कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं को प्रदेश चुनाव समिति में स्थान दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 24, 2024, 10:19 AM IST

Updated : Jan 24, 2024, 10:44 AM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. स्टेट इलेक्शन कमेटी में कुल 28 मेंबरों को स्थान दिया गया है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी करते हुए उत्तराखंड इलेक्शन कमेटी की घोषणा की है.

उत्तराखंड कांग्रेस की लोकसभा चुनाव समिति घोषित

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कमेटी गठित: कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति में प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, गुरदीप सिंह सप्पल, पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन, विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल को स्थान मिला है. इसके साथ ही पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के सचिव वैभव वालिया प्रकाश जोशी भी चुनाव समिति में शामिल हैं.

कांग्रेस चुनाव समिति की सूची

कांग्रेस की लोकसभा चुनाव समिति में हैं ये नेता:इन सबके साथ ही अनुशासन समिति के अध्यक्ष नव प्रभात, पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट को कमेटी का मेंबर बनाया गया है. इसके अलावा पूर्व विधायक शूरवीर सिंह सजवाण, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी, विधायक ममता राकेश, बदरीनाथ विधानसभा सीट से विधायक राजेंद्र भंडारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, रणजीत सिंह रावत, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी भी कांग्रेस की लोकसभा चुनाव समिति में हैं.

समिति में इन नेताओं को भी मिला स्थान:मनीष खंडूड़ी, सरोजिनी कैंथुरा, गोदावरी थापली, अमरजीत सिंह, राजपाल बिष्ट और राजपाल खरोला को भी कांग्रेस की स्टेट इलेक्शन कमेटी में स्थान दिया गया है. 28 सदस्यों वाली चुनाव समिति में प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंप गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि आगामी समय में होने जा रहे आम चुनाव को कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ने जा रही है.
ये भी पढे़ं: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इंडिया गठबंधन की बैठक, बीजेपी को मात देने की बनी रणनीति

Last Updated : Jan 24, 2024, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details