उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी का महाराष्ट्र दौरा, 'मुंबई कौथिग सीजन-15' में किया प्रतिभाग, UCC पर दिया बड़ा अपडेट - मुंबई कौथिग सीजन 15

CM Dhami participated in Mumbai Cowtigh Season-15 सीएम धामी ने आज नवी मुंबई में आयोजित 'मुंबई कौथिग सीजन-15' में प्रतिभाग कर कौथिग का शुभारंभ किया.

CM Dhami
सीएम धामी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 24, 2024, 10:38 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज महाराष्ट्र के नवी मुंबई में 'मुंबई कौथिग सीजन-15' में प्रतिभाग किया. सीएम धामी ने 'मुम्बई कौथिग सीजन-15' में पहुंचे सभी उत्तराखंडवासियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया. इस दौरान भारी संख्या में पहुंची लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुंबई में आज पहाड़ की एक समृद्ध झलक देखने को मिली.

नवी मुंबई में 'मुंबई कौथिग सीजन-15' का आयोजन देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन के द्वारा किया गया. कौथिग में सीएम धामी ने कहा कि मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि इतनी बड़ी संख्या में यहां उत्तराखंड के लोग उपस्थित हुए. ये हम सभी के प्रयासों का परिणाम है. आज इस अवसर पर मुझे भी यहां उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं. हमारी सरकार लोक संस्कृति और लोक विरासत के संरक्षण के लिए गंभीर प्रयास कर रही है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम जल्द वैश्विक पटल पर अपनी सांस्कृतिक पहचान को स्थापित करेंगे.
ये भी पढ़ेंःनिकाय चुनाव में बच्चों पर 'संशय' हुआ साफ, धामी सरकार ने क्लियर की स्थिति, एक्ट में होगा संशोधन

मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा, हाल में ही हमारी सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित किया था. जिसमें 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. हमने लक्ष्य से अधिक 3.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश के करार करते हुए 42 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स को धरातल पर उतार दिए हैं. आज हर एक उत्तराखण्डवासी के अंदर जिम्मेदारी का अहसास है. 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का है. इसको लेकर हमारी सरकार आगे बढ़ रही है.

यूसीसी पर दिया बयान:कार्यक्रम के बाद सीएम धामी ने मीडिया के यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) पर किए सवाल पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि कमेटी ने ड्राफ्ट बना लिया है. ड्राफ्ट मिलते ही सरकार लागू करने के क्रम में आगे बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details