देहरादून:देश में साल 2011 में हुई जनगणना के बाद साल 2021 में जनगणना किया जाना था, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से जनगणना नहीं हो पाई. ऐसे में अब भारत सरकार देश में जनगणना को लेकर तैयारी में जुटा हुआ है. संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही जनगणना कराई जाने को लेकर भारत सरकार की ओर से हरी झंडी मिल सकती है. जिसके चलते उत्तराखंड में भी जनगणना संबंधित तैयारी शुरू कर दी है.
जनगणना को लेकर अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश:दरअसल, आज यानी 24 अक्टूबर को जनगणना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश दिए. मंत्री अग्रवाल ने कहा कि कभी भी जनगणना के संकेत केंद्र सरकार से मिल सकते हैं. जिसके लिए विभाग को तैयार रहना होगा. ऐसे में बैठक कर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जनगणना से संबंधित अपनी सारी तैयारियों को पूरी कर लें.