देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा सत्र के तिथियां का ऐलान हो चुका है. जिसके तहत 18 फरवरी से 24 फरवरी तक बजट सत्र आहूत किया जाएगा. जारी कार्यक्रम के अनुसार 18 फरवरी की सुबह 11 बजे सदन की कार्रवाई शुरू होगी. सदन की कार्रवाई के पहले दिन यानी 18 फरवरी को सुबह 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद सदन की कार्रवाई अगले दिन यानी 19 फरवरी की सुबह 11 के लिए स्थगित कर दी जाएगी.
पांच दिन चलेगा बजट सत्र, सख्त भू कानून ला सकती है सरकार, जानिये और क्या कुछ होगा खास - UTTARAKHAND BUDGET SESSION 2025
18 फरवरी से शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र, 24 फरवरी को होगा खत्म, कई मायनों में होगा खास
![पांच दिन चलेगा बजट सत्र, सख्त भू कानून ला सकती है सरकार, जानिये और क्या कुछ होगा खास UTTARAKHAND BUDGET SESSION 2025](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2025/1200-675-23493802-thumbnail-16x9-new.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 7, 2025, 2:53 PM IST
|Updated : Feb 7, 2025, 3:32 PM IST
18 फरवरी से शुरू हो रहा विधानसभा बजट सत्र कई मायनों में खास रहने वाला है. विधानसभा बजट सत्र के दौरान सख्त भू कानून भी धामी सरकार लागू कर सकती है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही विधानसभा बजट क्षेत्र के दौरान सख्त भू कानून लाने की बात कह चुके हैं. जिसके दृष्टिगत भू कानून में संशोधन का प्रारूप तैयार करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी अपना काम पूरा कर चुकी है. राजस्व विभाग, भू कानून में संशोधन किए जाने संबंधित विधेयक तैयार कर रही है. जिस पर मंत्रिमंडल की मुहर लगने के बाद विधानसभा बजट सत्र के दौरान विधेयक को सदन के पटल पर रखा जाएगा.
विधानसभा बजट सत्र के लिए रूपरेखा
- 18 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा.
- 19 फरवरी को अध्यादेशों को सदन के पटल पर रखा जाएगा.
- राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा सदस्य धन्यवाद प्रस्ताव देने के साथ ही चर्चा करेंगे. इसके बाद विधाई कार्य होंगे.
- 20 फरवरी को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
- वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय- व्ययक/बजट का प्रस्तुतिकरण होगा.
- 21 फरवरी को आय-व्ययक पर सामान्य चर्चा होगी.
- विभागवार अनुदान की मांगों का प्रस्तुतीकरण के साथ विचार और मतदान होगा. इसके साथ ही विधाई कार्य और असरकारी कार्य होंगें.
- 22 और 23 फरवरी को राजकीय अवकाश रहेगा.
- 24 फरवरी को आय-व्ययक पर सामान्य चर्चा होगी. विभागवार अनुदान की मांगों का प्रस्तुतीकरण के साथ विचार और मतदान होगा. साथ ही विधाई कार्य होंगे.
- इसके बाद विनियोग विधेयक की पुर:स्थापना/ प्रस्तुतीकरण पर विचार और पारित किया जाएगा.