रामपुर :यूपी के गौतम बुद्ध नगर में अब कार में भी हेलमेट लगाना जरूरी हो गया है. ऐसा न करने पर पुलिस चालान भी काटने लगी है. जिले में एक ऐसा ही मामला सुर्खियों में है. एक शख्स की कार रामपुर जिले में खड़ी थी, पुलिस ने बिना हेलमेट दिखाकर इसका चालान कर दिया. चालान देखकर कार मालिक भी हैरान रह गया. उनका दावा है कि वह कभी कार से गौतम बुद्ध नगर गए ही नहीं.
रामपुर निवासी तुषार सक्सेना ने बताया उनके पास UP 14cf 6412 नंबर की कार है. वह इस कार को लेकर कभी नोएडा या गौतम बुद्ध नगर गए नहीं. इसके बावजूद वहां की पुलिस ने चालान काट दिया. इसके मैसेज उनके फोन पर आए. शुरू में उन्होंने ध्यान नहीं दिया. इसके बाद उनके ईमेल पर भी मैसेज आने लगे.
पहले सोचा कि शायद शहर में वाहन चलाते समय कोई गलती हुई हो, लेकिन बाद में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी से पूछने पर पता चला कि गौतम बुद्ध नगर में यातायात नियम का उल्लंघन हुआ है. यह भी बताया कि चालान नहीं भरा तो कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ेंगे. इसके बाद मैसेज से पता चला कि विदआउट हेलमेट कारण बताकर कार का चालान किया गया है. मैसेज जिस वाहन का नंबर अंकित है. वह उनके कार की है. कार चलाते हुए हेलमेट न लगाने पर उनका ₹1000 का चालान काटा गया.