उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में खड़ी थी कार, हेलमेट न लगाने पर काटा चालान, ट्रैफिक पुलिस का कारनामा देख वाहन मालिक भी हैरान - Rampur car without helmet challan - RAMPUR CAR WITHOUT HELMET CHALLAN

रामपुर में खड़ी कार का गौतम बुद्ध नगर में बिना हेलमेट ड्राइविंग पर चालान हो गया. मैसेज पहुंचने पर कार मालिक हैरान हो गया. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से जांच कराने की मांग की है. यह मामला पूरे शहर में चर्चाओं में है.

पुलिस की कार्रवाई लोगों को हैरान कर रही है.
पुलिस की कार्रवाई लोगों को हैरान कर रही है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 10:25 AM IST

कार मालिक ने उठाए सवाल. (Video Credit; ETV Bharat)

रामपुर :यूपी के गौतम बुद्ध नगर में अब कार में भी हेलमेट लगाना जरूरी हो गया है. ऐसा न करने पर पुलिस चालान भी काटने लगी है. जिले में एक ऐसा ही मामला सुर्खियों में है. एक शख्स की कार रामपुर जिले में खड़ी थी, पुलिस ने बिना हेलमेट दिखाकर इसका चालान कर दिया. चालान देखकर कार मालिक भी हैरान रह गया. उनका दावा है कि वह कभी कार से गौतम बुद्ध नगर गए ही नहीं.

रामपुर निवासी तुषार सक्सेना ने बताया उनके पास UP 14cf 6412 नंबर की कार है. वह इस कार को लेकर कभी नोएडा या गौतम बुद्ध नगर गए नहीं. इसके बावजूद वहां की पुलिस ने चालान काट दिया. इसके मैसेज उनके फोन पर आए. शुरू में उन्होंने ध्यान नहीं दिया. इसके बाद उनके ईमेल पर भी मैसेज आने लगे.

पहले सोचा कि शायद शहर में वाहन चलाते समय कोई गलती हुई हो, लेकिन बाद में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी से पूछने पर पता चला कि गौतम बुद्ध नगर में यातायात नियम का उल्लंघन हुआ है. यह भी बताया कि चालान नहीं भरा तो कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ेंगे. इसके बाद मैसेज से पता चला कि विदआउट हेलमेट कारण बताकर कार का चालान किया गया है. मैसेज जिस वाहन का नंबर अंकित है. वह उनके कार की है. कार चलाते हुए हेलमेट न लगाने पर उनका ₹1000 का चालान काटा गया.

तुषार ने बताया कि 9 नवंबर 2023 की सुबह 8:47 पर चालान काटा गया. यातायात नियमों की कोई अवहेलना की हो तो कार्रवाई बनती है, लेकिन इस तरह से मनमानी कार्रवाई करना ठीक नहीं है. मैं कभी नोएडा या गौतम बुद्ध नगर कार से गया ही नहीं. तुषार ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस से जांच कराकार समस्या का समाधान कराने की मांग की है. उनका कहना है कि वह चालान तभी भरेंगे जब उन्हें लिखित में बता दिया जाए कि कार चलाने के लिए अब हेलमेट अनिवार्य है.

कोतवाली सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक अजय पाल मिश्रा ने बताया कि पुलिस चालान करते समय वाहन की तस्वीर खींचती है. उसके बाद उसमें ऑप्शन आते हैं पॉल्यूशन, सीट बेल्ट, हाई स्पीड, हेलमेट, रेड लाइट जंप आदि. चलाना करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी को इस ऑप्शन में से एक ऑप्शन चुनना होता है. गलती से यह हेलमेट पर क्लिक हो गया, इसकी वजह से यह हुआ होगा.

यह भी पढ़ें :जन्माष्टमी पर रोशनी से नहा उठे मथुरा के मंदिर, रात 12 बजे जन्मेंगे कान्हा, 50 लाख श्रद्धालु करेंगे दर्शन, 35 रास्तों पर रूट डायवर्जन

ABOUT THE AUTHOR

...view details