लखनऊ : केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर व ओपीडी के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अब ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों को पहले 24 घंटे मुफ्त में दवाएं मिलेंगी. वहीं ओपीडी मरीजों को 50 से 80 प्रतिशत छूट पर दवा व सर्जिकल सामान मिल सकेगा. इसके लिए सोमवार से एचआरएफ (हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड) के 2 मेडिकल स्टोर शुरू किए गए. इसका शुभारंभ कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने किया. अब मरीज को कम दामों में दवाएं और सर्जिकल सामान मिल सकेंगे. इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी.
केजीएमयू में एचआरएफ के 13 मेडिकल स्टोर हैं. इनमें करीब 2600 प्रकार की दवाएं व सर्जिकल सामान हैं. भर्ती व ओपीडी मरीजों को किफायती दर पर दवाएं व सर्जिकल सामान उपलब्ध कराया जा रहा है. केजीएमयू ओपीडी में 7 से 8 हजार मरीज आ रहे हैं. जबकि 4000 बेड हैं. ज्यादातर बेड हमेशा भरे रहते हैं. अभी तक ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को कुछ दवाएं ही मुफ्त मिल पा रही थीं. महंगी दवाएं मरीजों को बाजार से खरीदनी पड़ रही थी. सरकार ने ट्रॉमा में पहले 24 घंटे मुफ्त इलाज की घोषणा की. इसका बजट भी आवंटित कर दिया. केजीएमयू प्रशासन ने चरणबद्ध तरीके से मुफ्त इलाज मुहैया कराने की योजना बनाई.