हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जिमी कार्टर के नाम पर हरियाणा में "कार्टरपुरी", पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति का गुरुग्राम से जानिए ख़ास रिश्ता - GURUGRAM VILLAGE NAMED CARTERPURI

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का हरियाणा से खास नाता रहा है. गुरुग्राम के गांव दौलतपुर नसीराबाद का नाम बदलकर 'कार्टरपुरी' रखा गया था.

US Former President Jimmy Carter came to Gurugram in Haryana the name of Daulatpur Nasirabad was changed to Carterpuri
जिमी कार्टर के नाम पर हरियाणा में "कार्टरपुरी" (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 30, 2024, 5:30 PM IST

गुरुग्राम :अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 साल की उम्र में निधन हो गया. अमेरिका में जहां उनके निधन से शोक हैं, वहीं भारत खासतौर पर हरियाणा के गुरुग्राम के एक गांव में भी शोक की लहर है क्योंकि जिमी कार्टर का हरियाणा के इस गांव से ख़ास रिश्ता रहा है.

जिमी कार्टर के नाम पर "कार्टरपुरी" :अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर अब हमारे बीच नहीं रहे. हरियाणा के गुरुग्राम के कार्टरपुरी गांव में खासतौर पर इस वक्त शोक की लहर है. दरअसल इस गांव का नाम "कार्टरपुरी" उन्हीं के नाम पर रखा गया था. पहले इस गांव का नाम दौलतपुर नसीराबाद हुआ करता था. उनके निधन के बारे में पता चलते ही गुरुग्राम के "कार्टरपुरी" गांव में भी उनको याद किया गया और लोगों की आंखें नम हो गई. अमेरिका के राष्ट्रपति रहते हुए जिमी कार्टर अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए पत्नी रोज़लिन कार्टर के साथ इस गांव में 3 जनवरी 1978 को आए थे. गांव के लोगों ने उस दौरान उन्हें हरियाणवी पोशाक भी दी थी जिसे कार्टर ने पहन लिया था. गुरुग्राम के सेक्टर 23 के पास स्थित दौलतपुर नसीराबाद गांव का नाम बदलकर कार्टरपुरी किया गया था.

हरियाणा में "कार्टरपुरी" (Etv Bharat)

जिमी कार्टर की मां पहले गांव आई थी :आपको बता दें कि जिमी कार्टर की मां बेस्सी लिलियन कार्टर ने 1960 के दशक में पीस कॉर्प्स के साथ एक स्वास्थ्य स्वयंसेवक के तौर पर तब के दौलतपुर नसीराबाद गांव में काम किया था. वो पेशे से नर्स हुआ करती थी. जब उन्हें पता चला कि जिमी कार्टर भारत दौरे पर जा रहे हैं तो उन्होंने भी साथ में दौलतपुर नसीराबाद गांव को देखने की इच्छा जताई थी.

जिमी कार्टर भारत आए थे (Etv Bharat)

कार्टर के आने के बाद बदला गांव का नाम :जिमी कार्टर 1978 में अपनी मां की इच्छा के मुताबिक भारत दौरे पर आए थे. इस दौरान वे गुरुग्राम के दौलतपुर नसीराबाद गांव भी पहुंचे थे. उसी दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों के नए दौर की शुरुआत भी हुई थी. कार्टरपुरी गांव के रहने वाले लोग बताते हैं कि उस वक्त गांव में दिवाली जैसा उत्सव मनाया गया था. किसी को उम्मीद नहीं थी कि अमेरिका का राष्ट्रपति उनके गांव के दौरे पर आ सकते हैं. उनके दौरे के बाद गांव के नाम बदलने का प्रस्ताव आया जिसे सभी ने सहमति के साथ मान लिया और तब गुरुग्राम के दौलतपुर नसीराबाद गांव का नाम बदलकर "कार्टरपुरी" कर दिया गया.

हरियाणा के गुरुग्राम में कार्टरपुरी गांव (Etv Bharat)
कार्टरपुरी गांव का साइन बोर्ड (Etv Bharat)
कार्टरपुरी गांव की तस्वीर (Etv Bharat)
कार्टरपुरी के लिए जाती सड़क (Etv Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details