लखनऊ : परिवहन निगम ने मनचाही पोस्टिंग मांग रहे रोडवेज अफसरों को दीपावली से पहले बड़ी सौगात दे दी है. उनके मन की मुराद पूरी हो गई है. बड़े स्तर पर अधिकारियों का तबादला किया गया है. एक ही जगह पर तैनात अफसरों को दूसरी जगह पर भेजा गया है. इनमें आरएम और एआरएम भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में कुल 29 अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी गई है. इसके अलावा 7 से अधिक ऐसे अधिकारियों की भी लॉटरी लगी है जो काफी दिनों से भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में सस्पेंड चल रहे थे. बहाल करने के साथ उन्हें प्रमोशन भी मिला है.
परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर की ओर से जारी किए तबादले के आदेश ने दीपावली से पहले ही कई अफसरों को खुश होने का मौका दे दिया है. परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात सहायक संख्या अधिकारी राजेंद्र कुमार सिंह को बहाली के बाद गाजियाबाद क्षेत्र के खुर्जा डिपो का प्रभारी सहायक क्षेत्र प्रबंधक बनाया गया है. आगरा क्षेत्र के ताज डिपो में तैनात एआरएममहेंद्र सिंहको मुरादाबाद क्षेत्र के रामपुर डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात यातायात अधीक्षक धरणेंद्र कुमार चौबेको बहाली के बाद चित्रकूट धाम क्षेत्र के महोबा डिपो का एआरएम बनाया गया है.
यूपी रोडवेड के निलंबित कर्मियों को भी मिला प्रमोशन का तोहफा. (Photo Credit; ETV Bharat) बहाली के बाद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बने राजेश कुमार यादव :परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संचालन राजेश कुमार यादव को बहाली के बाद आगरा क्षेत्र के ताज डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. इसी तरह प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रामपुर डिपोदीप चंद्र जैन को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ईदगाह डिपो आगरा क्षेत्र के पद पर प्रभारी के रूप में तैनाती दी गई है. प्रयागराज क्षेत्र के मंझनपुर डिपो में तैनात यातायात अधीक्षक/प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कुंवर हरि ओम श्रीवास्तव को अयोध्या क्षेत्र के अकबरपुर डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. गाजियाबाद क्षेत्र के खुर्जा डिपो में तैनात रहे सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश चंद्र आर्य को इटावा क्षेत्र का क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है.
दीपोत्सव से पहले कई को प्रमोशन की सौगात मिली है. (Photo Credit; ETV Bharat) सीबी राम बने प्रयागराज लीडर रोड डिपो के एआरएम :कानपुर प्रशिक्षण संस्थान में तैनात सीनियर फोरमैन ग्रेड 1 इरफान अहमद को अलीगढ़ क्षेत्र के हाथरस डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बना दिया गया है. अलीगढ़ क्षेत्र में तैनात भंडार अधीक्षक सहेंद्र सिंह को आगरा क्षेत्र के बाह डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बना दिया गया है. अयोध्या क्षेत्र के अकबरपुर डिपो में तैनात यातायात अधीक्षक प्रभारी/ सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सीबी राम को प्रयागराज क्षेत्र के लीडर रोड डिपो का एआरएम बना दिया गया है. इसी तरह लखनऊ क्षेत्र में तैनात सीनियर फोरमैन ग्रेड 1 श्याम नारायण पांडेय को नोएडा डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बना दिया गया है. कानपुर क्षेत्र के फतेहपुर डिपो में तैनात प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विपिन कुमार अग्रवाल को मेरठ डिपो का एआरएम बना दिया गया है.
फोरमैन राजीव कुमार बने अलीगढ़ डिपो एआरएम :मेरठ क्षेत्र में तैनात सीनियर फोरमैन राजीव कुमार को अलीगढ़ डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. झांसी क्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (वित्त) सुदर्शन देव शर्मा को वहां से हटाकर गाजियाबाद क्षेत्र का एआरएम फाइनेंस बनाया गया है. अलीगढ़ क्षेत्र में तैनात सहायक क्षेत्रीय लेखाधिकारी मुकेश कुमार गुप्ता को मेरठ क्षेत्र का सहायक क्षेत्रीय लेखाधिकारी बनाया गया है. इसी तरह चित्रकूट क्षेत्र बांदा डिपो में तैनात प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कमल किशोर आर्य को उरई डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बना दिया गया है. मुरादाबाद क्षेत्र की यातायात अधीक्षक राजवती को मुरादाबाद डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. मुरादाबाद क्षेत्र के भंडार अधीक्षक सोमपाल सिंह को सोहराब गेट डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. वे प्रभारी के रूप में काम करेंगे.
कई कर्मियों को प्रमोट कर उनका तबादला किया गया है. (Photo Credit; ETV Bharat) सत्य प्रकाश सिंह बने फतेहपुर डिपो के प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक :निगम की तरफ से किए गए तबादलों की सूची में सीनियर फोरमैन केंद्रीय कार्यशाला कानपुर में तैनात मुकेश बाबू गुप्ता को बांदा डिपो का प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. कानपुर क्षेत्र से संबद्ध यातायात अधीक्षक सत्य प्रकाश सिंह को कानपुर क्षेत्र के फतेहपुर डिपो का प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. गोरखपुर क्षेत्र में तैनात सीनियर फोरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव को अब आजमगढ़ क्षेत्र के शाहगंज डिपो में प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में तैनाती दी गई है. इटावा में तैनात क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय को वाराणसी क्षेत्र का क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. मुरादाबाद डिपो में तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत दीक्षित को प्रयागराज क्षेत्र के प्रयाग डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. इससे पहले उनकी तैनाती लखनऊ के चारबाग डिपो में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पद पर थी.
मनचाही पोस्टिंग मांगने वालों की भी मुराद पूरी कर दी गई है. (Photo Credit; ETV Bharat) सीनियर फोरमैन रामप्यारे बने प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक :मुरादाबाद क्षेत्र के सीनियर फोरमैन रामप्यारे प्रसाद को शाहजहांपुर डिपो का प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. मेरठ क्षेत्र में तैनात सीनियर फोरमैन सुभाष चंद्र को इटावा क्षेत्र के बेवर डिपो का प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. गाजियाबाद क्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय लेखाधिकारी पंकज किशोर सक्सेना को झांसी क्षेत्र में सहायक क्षेत्रीय लेखाधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है. अयोध्या क्षेत्र में तैनात सीनियर फोरमैन बीके श्रीवास्तव को प्रयागराज क्षेत्र के मंझनपुर डिपो का प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. देवीपाटन क्षेत्र में तैनात सीनियर फोरमैन राजेश कुमार गुप्ता को चित्रकूट डिपो का प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है.
यह भी पढ़ें :रोडवेज 1000 करोड़ से खरीदेगा 3108 बसें, पुरानी बसें हटेंगी