मसूरी:कैमल बैक रोड स्थित दिलाराम स्टेट के मुख्य गेट पर ताला लगाने को लेकर बवाल मच गया. गेट पर ताला लगने से दिलाराम स्टेट के अंदर रहने वाले दर्जनों परिवार परेशान हो गए. दिलाराम स्टेट के मुख्य गेट पर ताला लगाने की सूचना पर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने दिलाराम स्टेट में रहने वाले परिवारों के साथ मिलकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान दिलाराम स्टेट के निवासियों और ताला लगाने वाले लोगों के बीच में जमकर नोक झोंक भी हुई.
गुस्साए लोगों ने दिलाराम स्टेट का ताला तोड़ा:दिलाराम स्टेट के निवासियों और स्थानीय लोगों का गुस्सा देख ताला लगाने वालों को मुख्य गेट का ताला खोलना पड़ा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मुख्य गेट ही तोड़ कर अलग कर दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि दिलाराम स्टेट में पिछले कई दशकों से रह रहे लोगों को जोर जबरदस्ती कर घरों से निकालने की कोशिश की जा रही है. जबकि, कई लोगों के पास उनके बिना सुनवाई के खाली न करने को लेकर हाईकोर्ट के आदेश भी हैं. उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी कई गंभीर आरोप लगाए.
दिलाराम स्टेट के निवासियों ने लगाए ये आरोप:वहीं, दिलाराम स्टेट में निवास कर रहे लोगों का कहना है कि वो पिछले कई दशकों से दिलाराम स्टेट में रह रहे हैं, लेकिन हाल में बाहरी राज्य के लोगों की ओर से दिलाराम स्टेट को खरीदने की बात की जा रही है. जबकि, वो अभी तक स्टेट खरीदे जाने से जुड़ा कोई कागजात नहीं दिखा पाए हैं. न ही नगर पालिका में उसका दाखिल खारिज हुआ है.