राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ईआरसीपी पर कांग्रेस की नारेबाजी और हंगामा, स्पीकर ने 20 मिनट के लिए स्थगित की विधानसभा की कार्यवाही - ईआरसीपी पर कांग्रेस की नारेबाजी

राजस्थान की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र में आज मंगलवार को दोपहर में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इस बीच कांग्रेस के विधायक लगातार हंगामा और नारेबाजी करते रहे. इसके चलते सदन की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.

uproar over ERCP in Raj Assembly
ईआरसीपी पर कांग्रेस की नारेबाजी और हंगामा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 30, 2024, 4:45 PM IST

ईआरसीपी पर कांग्रेस की नारेबाजी और हंगामा

जयपुर. राजस्थान की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र में मंगलवार को दोपहर में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इस बीच कांग्रेस के विधायक लगातार हंगामा और नारेबाजी करते रहे. इसके चलते सदन की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.

दरअसल, आज विपक्ष की मांग पर सदन में ईआरसीपी पर चर्चा की गई. इसके तुरंत बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद शुरू हुआ. स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सबसे पहले कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर का नाम राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलने के लिए पुकारा. इसके साथ ही विपक्षी विधायकों ने नारेबाजी और हंगामा किया. इसके जवाब में सत्ता पक्ष के सदस्य भी नारेबाजी करने लगे. कुछ देर बाद सत्ता पक्ष के सदस्य चुप हुए. लेकिन विपक्षी सदस्य लगातार नारेबाजी और हंगामा करते रहे. इसके चलते विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी ने 2:30 बजे विधानसभा की कार्यवाही को 20 मिनट के लिए स्थगित कर दिया. अब कार्यवाही शुरू होने के बाद बचे हुए सदस्य राज्यपाल के अभिभाषण पर अपनी बात रखेंगे. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और उसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन होगा.

पढ़ें:गोविंद सिंह डोटासरा बोले- ERCP पर एमओयू में प्रदेश को नुकसान, हिजाब विवाद पर कही यह बात

जीनगर ने कहा, समझौते से कांग्रेस के पेट में दर्द: राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के लिए जैसे ही भाजपा विधायक अर्जुनलाल जीनगर बोलने के लिए खड़े हुए. सदन में हंगामा होने लगा. विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस पर जीनगर ने कहा कि ईआरसीपी पर समझौता होने से कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है. जब तक वे बोलते रहे. तब तक सदन में नारेबाजी और हंगामा जारी रहा.

पढ़ें:विधानसभा में उठा ग्रामीण ओलंपिक खेलों में भ्रष्टाचार का मुद्दा, मंत्री राठौड़ ने कहा- एक-एक खर्च की होगी जांच

जयपुर के जयसिंहपुरा खोर में रोहिंग्या को बसाया: निवाई से भाजपा विधायक राम सहाय वर्मा ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि राजस्थान का मेवात क्षेत्र साइबर अपराध का गढ़ बन गया है. साइबर अपराध के मामले में मेवात ने जामताड़ा को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक संरक्षण के कारण यह हालत हैं. उन्होंने जयपुर के जयसिंहपुरा खोर इलाके में अवैध रूप से रोहिंग्या समुदाय के लोगों को बसाने का भी आरोप लगाया और जांच की मांग की.

पढ़ें:स्कूलों में हिजाब पर विवाद: गृह राज्य मंत्री बोले- यह ऊटपटांग, कल कोई थानेदार लूंगी पहनकर जनता के बीच चला जाएगा

निर्दलीय ऋतू बनावत ने उठाया पेट्रोल-डीजल का मुद्दा:बयाना से निर्दलीय जीतकर आई डॉ ऋतू बनावत ने ईआरसीपी समझौते के साथ ही भरतपुर में भूमिगत जल के कम होते स्तर को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने गम्भीरी नदी में पर्याप्त पानी छोड़ने और बंशी पहाड़ी से लाल पत्थरों के खनन के लिए नीति बनाकर स्थानीय लोगों को फायदा पहुंचाने की बात कही. उन्होंने पेट्रोल-डीजल पर वेट कम कर इनके दाम कम करने की भी मांग रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details