जयपुर. राजस्थान की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र में मंगलवार को दोपहर में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इस बीच कांग्रेस के विधायक लगातार हंगामा और नारेबाजी करते रहे. इसके चलते सदन की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.
दरअसल, आज विपक्ष की मांग पर सदन में ईआरसीपी पर चर्चा की गई. इसके तुरंत बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद शुरू हुआ. स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सबसे पहले कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर का नाम राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलने के लिए पुकारा. इसके साथ ही विपक्षी विधायकों ने नारेबाजी और हंगामा किया. इसके जवाब में सत्ता पक्ष के सदस्य भी नारेबाजी करने लगे. कुछ देर बाद सत्ता पक्ष के सदस्य चुप हुए. लेकिन विपक्षी सदस्य लगातार नारेबाजी और हंगामा करते रहे. इसके चलते विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी ने 2:30 बजे विधानसभा की कार्यवाही को 20 मिनट के लिए स्थगित कर दिया. अब कार्यवाही शुरू होने के बाद बचे हुए सदस्य राज्यपाल के अभिभाषण पर अपनी बात रखेंगे. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और उसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन होगा.
पढ़ें:गोविंद सिंह डोटासरा बोले- ERCP पर एमओयू में प्रदेश को नुकसान, हिजाब विवाद पर कही यह बात
जीनगर ने कहा, समझौते से कांग्रेस के पेट में दर्द: राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के लिए जैसे ही भाजपा विधायक अर्जुनलाल जीनगर बोलने के लिए खड़े हुए. सदन में हंगामा होने लगा. विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस पर जीनगर ने कहा कि ईआरसीपी पर समझौता होने से कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है. जब तक वे बोलते रहे. तब तक सदन में नारेबाजी और हंगामा जारी रहा.