कोटा. शहर के शिवपुरा इलाके में सड़क पर टेंट लगाने को लेकर हुए विवाद के चलते पुलिस पिता-पुत्र को थाने पर लेकर आई थी. इस मामले में उनके परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. साथ ही थाने में जमकर हंगामा भी किया, जिसके बाद शहर एसपी शरद चौधरी ने प्रारंभिक तौर पर कार्रवाई करते हुए सीआई राजेश पाठक को निलंबित कर दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी संजय गुप्ता को सौंप दी है.
दरअसल, शिवपुरा इलाके में सीजीएसटी विभाग में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत बाबूलाल सुमन के घर पर बेटे के लग्न समारोह का कार्यक्रम था. निलंबित सीआई राजेश पाठक का कहना है कि वह शिवपुरा इलाके से निकल रहे थे, तब उन्होंने टेंट को लेकर परिजनों से कहा. इस बात पर बाबूलाल सुमन व उनके बेटे रोहित ने अभद्रता और गाली-गलौज शुरू कर दी. हमसे पूछ रहे थे कि किसने तुम्हें भेजा है. इसके बाद उन्हें शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर थाने में लेकर आए थे. किसी भी व्यक्ति से मारपीट नहीं की गई है.
दूसरी तरफ इस पूरे मामले पर बाबूलाल सुमन का कहना है कि मेरे बेटे देवेंद्र का लगन था. सभी समधी और रिश्तेदार घर पर मौजूद थे. हमनें कोई अभद्रता नहीं की, सामान्य तौर पर उन्होंने पूछा था. इस बात से पुलिसकर्मी उखड़ गए और हमें अपराधियों की तरह थाने में ले गए. मेरा बेटा और दूल्हा देवेंद्र सहित अन्य लोग थाने पर आए तो उनके साथ मारपीट भी गई.