झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर केंद्रित होगा आगामी बजटः वित्त मंत्री - UPCOMING BUDGET OF JHARKHAND

रांची में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि आगामी बजट आम लोगों का बजट होगा.

UPCOMING BUDGET OF JHARKHAND
मीडिया से बात करते मंत्री राधाकृष्ण किशोर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 22, 2025, 3:24 PM IST

रांचीःझारखंड सरकार का आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य पर आधारित होगा. राज्य सरकार ने बजट को लेकर आम लोगों एवं विभिन्न व्यावसायिक संगठनों से सुझाव मांगे. झारखंड सरकार 1000 से अधिक सुझावों पर अब मंथन करने में जुटी है. आगामी 3 मार्च को बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर आगामी वित्तीय वर्ष का बजट पेश करने वाले हैं. इसको लेकर वित्त विभाग के द्वारा बजट को अंतिम रूप देने की तैयारी की जा रही है.

आगामी बजट आम लोगों का बजट होगा

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आगामी बजट को आम लोगों का बजट बताया है. उन्होंने आम लोगों के हितों को ध्यान में रखकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था आधारित बजट होने की बात कही है. उनका मानना है कि बढ़िया बजट होगा, जिसमें राज्य के सभी वर्गों को ध्यान में रखा जाएगा.

मीडिया से बात करते मंत्री राधाकृष्ण किशोर (Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित कई व्यावसायिक संगठन के अलावा पोर्टल के माध्यम से करीब 1000 से अधिक सुझाव विभाग को प्राप्त हुए हैं जिस पर विचार किया जा रहा है जो महत्वपूर्ण होंगे उसे बजट में समाहित किया जाएगा.

बजट आकार बढ़ाने के साथ राजस्व संग्रह पर होगा फोकस

राज्य सरकार द्वारा तैयार हो रहे बजट में जहां इसके आकार को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है, वहीं सरकार का मुख्य फोकस राजस्व संग्रह पर भी होगा. चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1 लाख 28 हजार 900 करोड़ रुपये का झारखंड सरकार का बजट है. इस बार बजट में करीब 20 फीसदी बढ़ोत्तरी की संभावना है.

जानकारी के मुताबिक बजट में कृषि एवं शिक्षा पर ज्यादा फोकस होगा. कृषि ऋण माफी योजना आगे भी जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा विदेश में उच्च शिक्षा के लिए संचालित मरांग गोमके पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना में विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि किए जाने की संभावना है. बजट में राज्य सरकार द्वारा पूर्व से घोषित और संचालित योजनाओं को पूरा करने पर फोकस रहेगा.
ये भी पढ़ें:

झारखंड के बजट की तैयारी में जुटी सरकार, जानिए किस सेक्टर पर होगा विशेष ध्यान

बजट पर रायशुमारी: आगामी बजट में दिखेगी हेमंत सरकार के विजन 2030 की झलक

ABOUT THE AUTHOR

...view details