लखनऊ: यूपी में 11 जिलों में सोमवार को भारी बारिश हुई. इसके साथ ही कई जिलों में बिजली भी चमकी. वहीं, बारिश के चलते यूपी के कई जिलों में बन रहे बाढ़ के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की देर रात एक उच्चस्तरीय बैठक की. जिसमें उन्होंने आम जन, फसलों और पशुधन की सुरक्षा और सुविधा के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बाढ़ प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बाढ़ की स्थिति के साथ साथ राहत और बचाव कार्यों के बारे में जानकारी दी.
बैठक में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि, आज की स्थिति के अनुसार बाढ़ से अब तक कुल 20 जनपदों की 69 तहसीलों के 1571 गांव के साथ बरेली, पीलीभीत व शाहजहांपुर के शहरी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं. जिसके कारण अब तक कुल 14.80 लाख आबादी प्रभावित हुए हैं. जिनमें से 5.29 लाख व्यक्ति ऐसे हैं, जिनकी सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचा है. जल भराव के कारण प्राथमिक रूप से 3.19 लाख हेक्टेअर क्षेत्रफल प्रभावित हुआ है. सेटेलाइट से प्राप्त जलभराव डाटा के आधार पर स्थलीय टीमें बनाकर कृषि क्षति का सर्वेक्षण करायी जा रही है, साथ में ड्रोन सर्वे की व्यवस्था भी की जा रही है.
वहीं यूपी में मानसून फुल फार्म में है. यूपी के ज्यादातर जिलों भारी वर्षा जारी है. वहीं पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा से यूपी के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. मौसम विभाग ने सोमवार को यूपी के 11 जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई है. इसके साथ ही 23 जिलों में चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है.
इन जिलों में हुई भारी बारिश
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, एसआर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती एवं आसपास के इलाके.