उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सावन में मानसून फुलफॉर्म में: यूपी के 26 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, पश्चिमी यूपी में गरज-चमक संग बरसेंगे बदरा - up weather update

मौसम विभाग ने शनिवार को यूपी के 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में सबसे ज्यादा बरसात की संभावना जताई है. चलिए जानते हैं यूपी के मौसम के बारे में.

up weather update imd rain alert in 26 districts today how will weather of uttar pradesh for next three days aaj ka mausam
यूपी का मौसम. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 27, 2024, 9:46 AM IST

Updated : Jul 27, 2024, 11:56 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में मानसून फुलफॉर्म में है. मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को 26 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जताया है. इसके साथ ही पश्चिचमी यूपी के ज्यादातर जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले तीन से चार दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा.

अब तक इतनी हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat)

इन जिलों भारी बारिश की चेतावनी जारी
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रवि दास नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास.

पिछले 24 घंटे में हुई इतनी बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat)

अब तक छह जिलों जिलों में अत्याधिक वर्षा हुई
मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार 1 जून से 26 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में 6 जिलों में अत्यधिक वर्षा, 8 जिलों में अधिक, 28 जिलों में सामान्य तथा 28 जिलों में कम व 4 जिलों में अत्यधिक कम बारिश रिकार्ड की गई है.

अत्यधिक वर्षा वाले जिले
बलरामपुर 79% अधिक, बस्ती 72%, औरैया 111 प्रतिशत, बरेली 75%, एटा 81% व मुरादाबाद में 72% अधिक बारिश रिकार्ड की गई है.

यूपी के कई जिलों आज भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है. (photo credit: etv bharat)

अत्यधिक कम वर्षा वाले जिले
अमेठी में 69%, रायबरेली में 65%, गौतम बुद्ध नगर में 86% और शामली में 83% वर्षा कम हुई है.

पिछले 24 घंटे में हुई बारिश
उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 9.01 के सापेक्ष 5.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 38% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 8.3 के सापेक्ष 6.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो की 21% कम है वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 10 मिलीमीटर के सापेक्ष 4.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 57% कम है.

एक नजर अब तक हुई बारिश पर
उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 313.2 के सापेक्ष 285.29 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो की 9% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 340 के सापेक्ष 288 मिमी रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 15% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 275.7 के सापेक्ष 282.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 3% अधिक है.


लखनऊ का मौसम आज कैसा रहेगा?
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहे. कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई. दिन के समय आसमान साफ रहा और तेज धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश वहीं पश्चिमी इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के सभी आइसोलेटेड स्थान पर भारी बारिश हो सकती है.



ये भी पढ़ेः यूपी कांस्टेबल भर्ती: तारीखों के ऐलान के बाद जानिए कब होगा एडमिट कार्ड जारी, क्या होगा परीक्षा का पैटर्न

ये भी पढ़ेंः यूपी में तबादले के बाद अब प्रमोशन का भी सिलसिला शुरू, 37 PPS अफसर बने सीओ से एएसपी, देखिए लिस्ट

Last Updated : Jul 27, 2024, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details