उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी में गंगा-यमुना समेत कई नदियां उफनाईं; कई जिलों में बाढ़; लगातार जलस्तर बढ़ने से कई जिले खतरे में - up weather update

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 10:46 AM IST

Updated : Jul 14, 2024, 12:53 PM IST

यूपी में गंगा और यमुना समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं. इस वजह से 10 से ज्यादा जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, कई जिलों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

ganga yamuna ghgra overflow in uttar pradesh flood alart in 10 districts.
यूपी में बाढ़ से जूझ रहे कई जिले. (photo credit: etv bharat)

यूपी में उफनाई नदियां. (photo credit: etv bharat)

फर्रुखाबाद/हरदोई/मिर्जापुरः यूपी में गंगा और यमुना समेत कई नदियां खतरे का निशान पार कर चुकी हैं. पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से इनके जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी जारी है. इस वजह से कुशीनगर समेत करीब 10 जिले बाढ़ की चपेट में चुके हैं. वहीं, नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ने से कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. बाढ़ ग्रस्त जिलों में लोग घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.

फर्रुखाबाद में बढ़ा जलस्तर
फर्रुखाबाद जिले में नरौरा बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से गंगा औऱ रामगंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है. कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोग घरों को छोड़कर पलायन कर रहे हैं. जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह ने बताया जिला प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. गोताखोरों और जलपुलिस को लगाया गया है. बाढग्रस्त इलाकों में पलायन कर रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है.

हरदोई में ढह गई पुलिया. (photo credit: etv bharat)



कई गांव कटे
गंगा की कटान से कई गांवों कट गए हैं.छह से अधिक गांव कभी भी गंगा नदी में समा सकते हैं. कम्पिल से लेकर कमालगंज तक करीब 65 किलोमीटर लंबा एरिया जनपद में बाढ़ से प्रभावित होता है. वहीं जिलाधिकारी डॉ वी.के. सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिये पूरी तैयारी कर ली है. बाढ़ प्रभावित गांवों पर नजर रखने के लिए जिले बाढ़ चौकी बनाई गई है.बाढ़ प्रभावित गांवों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर ठहराने के लिए शरणालय बनाये गए हैं.

फर्रुखाबाद में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा. (photo credit: etv bharat)
दूर-दूर तक बस गंगा ही नजर आ रहीं. (photo credit: etv bharat)
हरदोई में देखते ही देखते ढह गई पुलियाहरदोई में तेज पानी के बहाव से देखते ही देखते पुलिया ढह गई. हरदोई जिले के तमाम गांव इस दौरान बाढ़ के कहर से जूझ रहे हैं, जिसमें सबसे अधिक समस्या का सामना गर्रा नदी के तटवर्ती गांवों में व्याप्त है. अचानक नदी का जल स्तर इतना अधिक बढ़ गया कि पाली शाहाबाद के मुख्य मार्ग पर परेली और आगमपुर के बीच सड़क पर बनी पुलिस पूरी तरह धंस गई. पुलिया धंसने के बाद सड़क का बचा खुचा हिस्सा की पानी की जद में आ गया और ढह गया.


मिर्जापुर में तेज बारिश से खेत-खलिहान डूबे
मिर्जापुर में तेज बारिश के चलते खेत-खलिहान डूब गए हैं. कई कच्चे मकान गिर गए हैं. सड़कों पर पानी भरा है. आवागमन प्रभावित हो गया है. लोग दूसरे रास्ते से आने जाने को मजबूर हैं. कई जगह सड़क धंस गई है. कई घरों में पानी घुस गया है. ग्रामीणों का कहना है कि छह साल बाद ऐसी बारिश देखी है.

सीएम योगी कर चुके कई जिलों का दौरा
प्रदेश में सीएम योगी बाढ़ग्रस्त जिलों का दौरा लगातार कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों के अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

दो दिन भारी बारिश की संभावना
मौसम विज्ञानियों ने आने वाले दो दिनों में भारी बारिश की कई जिलों में संभावना जताई है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में इस बार पिछली बार की तुलना में बारिश काफी अधिक हो रही है. आगे भी ऐसी ही बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः यूपी की 7 नदियां उफान पर; 8 जिलों बाढ़ का कहर, 40 जनपद में भारी बिजली गिरने और बारिश का अलर्ट

Last Updated : Jul 14, 2024, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details