लखनऊःराजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हीट वेव का कहर जारी है. दोपहर के समय झुलसने वाली हवाएं चल रही हैं. वहीं, अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक इजाफा होने के कारण प्रदेशवासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है. शुक्रवार को कानपुर देहात में पारा 48 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. अगर इसकी तुलना दुनिया के गर्म देशों में शुमार सऊदी अरब से की जाए तो यह करीब चार डिग्री अधिक है. सऊदी अरब के शहर मक्का का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 44 डिग्री था.
वहीं, मौसम विज्ञानियों ने कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. वहीं, रायबरेली रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को पहुंची त्रिवेणी एक्सप्रेस में सफर कर रहे पूर्व उपनिरीक्षक श्याम नारायण उपाध्याय का निधन हो गया. जीआरपी ने शव के पास से मिले मोबाइल से परिजनों से संपर्क किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. माना जा रहा है कि उनकी मौत गर्मी की वजह से हुई है.
उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में गर्म हवाओं का कहर जारी है. भीषण धूप में काम कर रहे हैं मजदूर तथा अन्य कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान विभाग ने आज से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा तेज रफ्तार हवाओं के चलने से गर्म हवाओं से राहत मिलने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश तथा तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है वहीं कुछ स्थानों पर हीट वेव कंडीशन जारी रहेगी.
इन जिलों आज चलेगी लू
प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर एवं आस पास के क्षेत्र.
इन जिलों में लू चलने की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर एवं आस पास के क्षेत्र.
इन जिलों में आज रातें बेहद गर्म होंगी
कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर एवं आस पास के क्षेत्र.
इन जिलों में आज गरज-चमक संग बारिश की संभावना
कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर एवं आस पास के क्षेत्र.
शुक्रवार को अधिकतम तापमान वाले जिले
कानपुर देहात 48 डिग्री सेल्सियस, लखनऊ 45.8, कानपुर नगर 46, हरदोई 45.6, सोनभद्र 45, प्रयागराज 47, सुल्तानपुर 46, अयोध्या 45, अमेठी 46, झांसी 47.6, उरई 47, हमीरपुर 46, बरेली 45, आगरा 45, अलीगढ़ 45 व बुलंदशहर 46 डिग्री सेल्सियस.
यूपी के प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊःराजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह से ही आसमान साफ रहे तेज धूप खिली दिन के समय गर्म हवाएं चलने के कारण अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 44 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है ।
आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में लू चलने का सिलसिला जारी रहेगा वही बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाओं से प्रदेश के कुछ इलाकों में आज गरज चमक के साथ बारिश होने तथा 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती है.
ये भी पढ़ेंः यूपी ने MODI को दिया झटका; जानिए- सट्टा बाजार ने किसको लगाया डेंट, किसकी लगी लॉटरी?
ये भी पढ़ें: सातवें चरण के मतदान से पहले चंदौली में 2 पीठासीन अधिकारियों की मौत, 25 लोगों की बिगड़ी तबीयत