लखनऊःपहाड़ों पर बर्फबारी तेज होने के साथ ही यूपी में गलन वाली सर्दी शुरू हो गई है. यूपी के ज्यादातर जिले सर्दी की चपेट में हैं. पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटे में अयोध्या फिर सबसे ठंडी रही. अयोध्या में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इस सीजन में चौथी बार ऐसा है जब अयोध्या पूरे प्रदेश में सबसे सर्द रही. वहीं, मौसम विज्ञानियों ने सोमवार को प्रदेश के 21 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कई जिलों में घना कोहरा छाएगा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पश्चिमी हवाओं का असर कुछ कम होगा. इससे शीत लहर में कमी आ सकती है.
आज इन जिलों में घने कोहरे की संभावनाः कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत.
आज इन जिलों में शीतलहर का अलर्टःगोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत.
आज सुबह के 5 सबसे ठंडे जिले (सुबह 8.15 बजे)
बरेली
6 डिग्री से.
झांसी
7.8 डिग्री से.
प्रयागराज
7.8 डिग्री से.
लखनऊ
8 डिग्री से.
बहराइच
9.8 डिग्री से.
(स्त्रोत-India Meteorological Department)
लखनऊ का मौसम (Lucknow Weather): राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा. पश्चिमी हवाएं चलती रही. गुनगुनी धूप खिलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली. वहीं, सुबह-शाम के समय ठंडक से लोग बेहाल दिखे. रविवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.
अयोध्या सबसे सर्द:रविवार को उत्तर प्रदेश में अयोध्या सबसे सर्द जिला रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. वही उरई सबसे अधिक गर्म जिला रहा जहां पर अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम विज्ञानी क्या बोलेःमौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में कोहरे में और अधिक वृद्धि होगी सुबह-शाम के समय तराई वाले इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. आने वाले 24 घंटे बाद अधिकतम न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है. तापमान में हल्की वृद्धि होने से शीत लहर से राहत मिल सकती है.