लखनऊ : यूपी में दीपावली के दूसरे दिन से ही ठंड ने अपना असर दिखना शुरू किया है. रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कई जिलों में रात के तापमान में तीन से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई. हालांकि न्यूनतम व अधिकतम तापमान अभी भी सामान्य से 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक अधिक चल रहे हैं. इसकी वजह से नवंबर महीने में जितनी ठंडक होनी चाहिए थी. उतनी अभी नहीं हो रही है. रविवार की सुबह हल्की धुंध छाई रही. ठंडक में भी मामूली इजाफा हुआ. वहीं पिछले साल 2023 के 2 और 3 नवंबर के मौसम की तुलना में इस बार कई शहरों में न्यूनतम तापमान में गिरावट है. ऐसे में माना जा सकता है कि ये शहर इन दो दिनों में ज्यादा ठंडे रहे. तापमान का लेवल आगामी दिनों में भी ऐसे ही रहा तो इन शहरों में पिछली बार से ज्यादा ठंडक होगी.
कानपुर नगर की रातें सबसे ठंडी :शनिवार को कानपुर नगर में रात सबसे ठंडी रही. यहां न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य है. वहीं सबसे अधिक तापमान भी कानपुर जिले में ही 35.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रमुख शहरों के न्यूनतम तापमान :कानपुर नगर 14.6, लखनऊ 16.8, इटावा 16, वाराणसी 17, सोनभद्र 17, बहराइच 17.6, प्रयागराज 17.6, सुल्तानपुर 17.6, अयोध्या 15, अमेठी 15.2, गाजीपुर 16.5, शाहजहांपुर 16.6, बिजनौर 15. 8, मुजफ्फरनगर 17, मेरठ 14.9 जबकि आगरा में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किए गए.
लखनऊ में ऐसा है मौसम का हाल :लखनऊ में शनिवार की सुबह से ही आसमान साफ रहा. दिन में तेज धूप खिली. अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान में पिछले 2 दिनों में गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 19, शनिवार को न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार की सुबह हल्की धुंध छाई रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
अगले 15 दिनों तक बारिश की संभावना नहीं :लखनऊ में रविवार की सुबह मौसम में बदलाव देखने को मिला. सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही. हल्की हवा चलने से मौसम में ठंडक का अहसास होने लगा. मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि रविवार को पूरे यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. नवंबर माह में आगामी 15 दिनों तक कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय न होने की वजह से बारिश होने की संभावना नहीं है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहेगा. इसकी वजह से नवंबर माह में अपेक्षित ठंडक से कम ठंडक रहेगी.
5 शहरों का पिछले साल के मुकाबले तुलनात्मक न्यूनतम तापमान :लखनऊ में इस साल का 2 नवंबर का न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस है. जबकि पिछले साल 2023 में 18 था. इसी तरह कानपुर नगर में 14.6 है जबकि पिछसे साल 16 था. प्रयागराज में 17.6 है. जबकि पिछले साल 19 था. बनारस में 17 है जबकि पिछले साल 18 था. आगरा में 18 है जबकि पिछले साल इस दिन 22 डिग्री सेल्सियस था. नवंबर में आगामी दिनों में भी तापमान ऐसा रहा तो इस बार कई शहरों में पिछली बार से ज्यादा ठंड होगी.
पिछले साल 2 नबंर को इतना था प्रमुख शहरों का तापमान :पिछले साल 2 नवंबर को यूपी में तेज धूप निकली थी. अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान भी 14 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22 डिग्री सेल्सियस के बीच था. तेज धूप के कारण सर्दी का असर नहीं था. लखनऊ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस था. कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस था. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस था. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस था.
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस था. मेरठ में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस था. आगरा में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस था.
साल 2023 में 3 नवंबर का तापमान :3 नवंबर 2023 में लखनऊ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा. कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस था. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस था. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. प्रयागराज में
न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. मेरठ में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. आगरा में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था.
यह भी पढ़ें :अक्टूबर में 124 साल बाद रातें क्यों रहीं सबसे गर्म, अब नवंबर में कैसा रहेगा मौसम, क्या सर्दी लेट आएगी, जानिए?