लखनऊ :बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाओं और चक्रवात के कारण यूपी के कुछ इलाकों में गुरुवार को बारिश हुई. कुछ इलाकों में तेज रफ्तार से हवा चली. पूरे सूबे में तकरीबन 6.8 एमम बारिश हुई. जून के पहले सप्ताह में यह सबसे अधिक मानी जा रही है. वहीं बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. आज भी मौसम विभाग की ओर से 23 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अभी तापमान 36 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच है. तेज धूप निकलने से उमस भी बढ़ी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कल से अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. इससे लोगों को उमस और लू से परेशान होना पड़ेगा.
पिछले 24 घंटे के दौरान मेरठ में 4 एमम, मथुरा में 3.5, गाजियाबाद में 11, गोरखपुर में 9, अलीगढ़ में 3, आगरा में 2.1, अयोध्या में 9.4, बहराइच में 14, आजमगढ़ में 4.5, बाराबंकी में 5.6, बलिया में 10, बरेली में 6, बुलंदशहर में 6, इटावा में 2, रायबरेली में 12, गौतमबुद्ध नगर में 12 एमम बारिश हुई. लखनऊ और शाहजहांपुर में सबसे ज्यादा बारिश हुई.
इन जिलों मे चलेगी लू :कानपुर देहात, कानपुर नगर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, औरैया, प्रयागराज, फतेहपुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के क्षेत्र में आज से कुछ दिनों तक लोगों को लू का सामना करना पड़ सकता है.
इन जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी :सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में बादल गरजेंगे, बिजली गिर सकती है. इसके अलावा तेज झोकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चल सकती हैं.
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का उरई जिला सबसे अधिक गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान बाराबंकी जिले में 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ :राजधानी लखनऊ में बुधवार /गुरुवार की रात लगभग 1 बजे से मौसम ने अचानक करवट ली. तेज रफ्तार धूल भरी आंधी चलने लगी. इसके बाद बारिश भी हुई. लखनऊ में सुबह के समय मौसम सुहाना हो गया. जैसे-जैसे दिन निकला, धूप और तीखी होती गई. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान बुधवार के मुकाबले 6 डिग्री सेल्सियस कम रिकार्ड किया. यह सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है.