लखनऊ: उत्तर प्रदेश में यागी तूफान के असर के चलते तीन-चार दिन भीषण बारिश हुई. कई जगहों पर 30 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं भी चलीं. यागी तूफान का असर अब धीरे-धीरे समाप्त हो चुका है. मानसूनी गतिविधियां भी सामान्य है. प्रदेश के आइसोलेटेड स्थान पर हल्की बारिश हो सकती है. ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. प्रदेश के दक्षिणी जिलों जैसे ललितपुर, झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी में हल्की बारिश होने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश कहीं भी बारिश नहीं रिकॉर्ड की गई.
यूपी में एक जून से 20 सितंबर तक हुई बारिश:उत्तर प्रदेश में एक जून से 20 सितंबर तक अनुमानित बारिश 715.8 के सापेक्ष 680.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 5% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 760.9 के सापेक्ष 649.7 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 15% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 652.8 के हिसाब से 725.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 11% अधिक है.
लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम:लखनऊ में शुक्रवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा, धूप खिली रही. पिछले कई दिनों से हुई भारी बारिश की वजह से मौसम में नमी बरकरार है, जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में विशेष वृद्धि नहीं हुई. अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो समान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे, तेज धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.