लखनऊ: बीते दो-तीन दिन पहले अरब सागर की खाड़ी से नमी लेकर आ रही पश्चिमी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई थी, जिससे रात में हल्की ठंड का एहसास शुरू हो गया था. पश्चिमी हवा के बंद होने से रात के तापमान में हल्की वृद्धि हुई है.
कुछ जगहों पर तो दिन वह रात का तापमान सामान्य से 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर चल रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में आने वाले 5 दिन तक अधिकतम न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है.
ताजनगरी आगरा फिर सबसे गर्म: शनिवार को उत्तर प्रदेश का आगरा सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो समान से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 18.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.