उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मानसून फॉर्म में: यूपी के 32 जिलों में बारिश का अलर्ट, कई जिलों में गरज-चमक संग बरसेंगे बादल, जानिए मौसम का हाल - UP WEATHER FORCAST

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 9:54 AM IST

Updated : Sep 4, 2024, 8:42 AM IST

यूपी में मानसून एक बार फिर फॉर्म में है. यूपी के 32 जिलों में मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है. चलिए जानते हैं यूपी के मौसम का हाल.

up-weather-forecast-latest-updates-heavy-rain-strong wind-alart-35 districts-mathura-agra-firozabad- etawah-auraiya mausam-imd-uttar-pradesh-news-uttar-pradesh-news
यूपी में लॉन्ग ड्राइव पर निकला मानसून. (photo credit: etv bharat)

लखनऊः यूपी एक बार फिर सितंबर में मानसून फॉर्म में है. मौसम विज्ञानियों ने एक बार फिर से 32 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें से कुछ जिलों में भारी और कुछ जिलों में मध्यम और हल्की बारिश का संभावना जताई है. वहीं, सोमवार को राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश रिकार्ड की गई.



इन जिलों में बारिश का अलर्टःमौसम विज्ञान विभाग में उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर देहात, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, बांदा, चित्रकूट, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, एटा, हाथरस, कासगंज, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर मे गरज चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

मानसून मीटर. (photo credit: etv bharat gfx)

बीते 24 घंटे में हुई बारिशःउत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.3 के सापेक्ष 2.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 69% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.5 के सापेक्ष 2.4 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 68% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7 के सापेक्ष 2.01 मिमी रिकॉर्ड की गई जो की समान्य से 71% कम है.

यूपी में अब तक हुई बारिश. (photo credit: etv bharat gfx)

2 सितंबर तक हुई बारिशःउत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 607 के सापेक्ष 528 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 13% कम है वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 642 के सापेक्ष 555 मिमी रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 14% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 559 के सापेक्ष 491 मिमी रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 12% कम है.

लखनऊ का मौसम: सोमवार को राजधानी लखनऊ में मिला-जुला मौसम रहा. सुबह के समय आसमान साफ रहा. दोपहर बाद कुछ जगहों पर बादल छाए रहे. कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई. बारिश का यह सिलसिला रुक-रुक कर जारी रहा. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.



यूपी के ये जिले रहे सबसे गर्मः सोमवार को उत्तर प्रदेश का बस्ती व प्रयागराज जिला सबसे गर्म रहा जहां पर अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान गाजीपुर जिले में 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.


अगले से चार पांच दिनों तक ऐसा ही मौसमः मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थान पर भारी बारिश होने की संभावना है. आगामी 4 से 5 दिनों तक पूरे उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में दबा है मुगलकालीन खजाना, बीरबल का रहा है यहां आना-जाना, खोदाई में निकलते हैं सोने-चांदी के सिक्के

ये भी पढ़ेंः बड़े-बड़े बैंकों को लाखों का मुनाफा दे रही ये बैंकिंग वूमेन, महिलाओं के 2000 खाते खुद संचालित करती, पीएम मोदी भी मुरीद

Last Updated : Sep 4, 2024, 8:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details