लखनऊ: यूपी में भाजपा महानगर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुरू हो चुके हैं. इसी कड़ी में लखनऊ में दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. यदि नामांकन वापसी तक दोनों ही प्रत्याशियों में कोई परचा वापस नहीं लेगा तो चुनाव होने की संभावना है. लखनऊ में जिला अध्यक्ष पद के लिए आज से नामांकन शुरू हो रहे हैं. बता दें कि यूपी में महानगर और जिलाध्यक्ष पद के लिए नामों का ऐलान 15 जनवरी के आसपास होने की उम्मीद है.
बता दें कि बीजेपी के 98 जिलाध्यक्ष पदों के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं. यूपी के हर जिले में जिलाध्यक्ष चुने जाने हैं. कई जिलों में दो जिलाध्यक्ष का चयन किया जाना है. इसी कड़ी में लखनऊ में नामांकन कराए गए हैं. बीजेपी ने इस बार जिलाध्यक्ष पद चुनाव के लिए दो बड़ी शर्तें रखीं हैं. इसमें 60 वर्ष से अधिक की आयु के नेता नामांकन नहीं करा सकेंगे. वहीं दूसरी शर्त नामांकन कराने वाले दावेदार का दो बार सक्रिय सदस्य के रूप में कार्यकाल होना जरूरी बताया गया है.
लखनऊ में दो नामांकनःलखनऊ महानगर चुनाव अधिकारी राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने बताया कि लखनऊ महानगर से मात्र 2 नामांकन वर्तमान अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और योगेंद्र सिंह ने किए हैं. महानगर स्थित द सेलिब्रेशन लॉन में लखनऊ महानगर अध्यक्ष और प्रदेश परिषद पद के नामांकन लिए पर्चे दाखिल किए गए. महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बड़ी संख्या में उपस्थित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को नामांकन पत्र नवीन जैन को सौंपा. इस दौरान एमएलसी मुकेश शर्मा, प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह, चुनाव सह अधिकारी रामावतार कनौजिया, राकेश सिंह, रमेश तूफानी और मनोहर सिंह उपस्थित रहे.