उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बीजेपी चुनाव: लखनऊ में दो प्रत्याशियों ने ठोंकी ताल, अंतिम समय में भरे परचे, जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन आज होंगे - UP BJP NEWS

यूपी बीजेपी महानगर अध्यक्ष पद के लिए कराए गए नामांकन. चुनाव अधिकारी को सौंपे गए परचे.

up uttar pradesh bjp jila adhyaksh chunav.
यूपी बीजेपी में जिलाध्यक्ष चुनाव शुरू. (photo credit: etv bharat archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 6:56 AM IST

Updated : Jan 11, 2025, 8:42 AM IST

लखनऊ: यूपी में भाजपा महानगर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुरू हो चुके हैं. इसी कड़ी में लखनऊ में दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. यदि नामांकन वापसी तक दोनों ही प्रत्याशियों में कोई परचा वापस नहीं लेगा तो चुनाव होने की संभावना है. लखनऊ में जिला अध्यक्ष पद के लिए आज से नामांकन शुरू हो रहे हैं. बता दें कि यूपी में महानगर और जिलाध्यक्ष पद के लिए नामों का ऐलान 15 जनवरी के आसपास होने की उम्मीद है.

बता दें कि बीजेपी के 98 जिलाध्यक्ष पदों के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं. यूपी के हर जिले में जिलाध्यक्ष चुने जाने हैं. कई जिलों में दो जिलाध्यक्ष का चयन किया जाना है. इसी कड़ी में लखनऊ में नामांकन कराए गए हैं. बीजेपी ने इस बार जिलाध्यक्ष पद चुनाव के लिए दो बड़ी शर्तें रखीं हैं. इसमें 60 वर्ष से अधिक की आयु के नेता नामांकन नहीं करा सकेंगे. वहीं दूसरी शर्त नामांकन कराने वाले दावेदार का दो बार सक्रिय सदस्य के रूप में कार्यकाल होना जरूरी बताया गया है.

लखनऊ में जिलाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों ने कराया नामांकन. (photo credit: etv bharat)

लखनऊ में दो नामांकनःलखनऊ महानगर चुनाव अधिकारी राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने बताया कि लखनऊ महानगर से मात्र 2 नामांकन वर्तमान अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और योगेंद्र सिंह ने किए हैं. महानगर स्थित द सेलिब्रेशन लॉन में लखनऊ महानगर अध्यक्ष और प्रदेश परिषद पद के नामांकन लिए पर्चे दाखिल किए गए. महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बड़ी संख्या में उपस्थित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को नामांकन पत्र नवीन जैन को सौंपा. इस दौरान एमएलसी मुकेश शर्मा, प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह, चुनाव सह अधिकारी रामावतार कनौजिया, राकेश सिंह, रमेश तूफानी और मनोहर सिंह उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंः यूपी बीजेपी ने जिलाध्यक्ष चुनाव में लगाईं 2 बड़ी शर्तें; कई नेता रेस से बाहर, कई की कुर्सी पड़ी खतरे में



प्रदेश परिषद पद के लिए नामांकनः मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि प्रदेश परिषद पद के लिए कुल 20 नामांकन दाखिल किया जिसमें ऋषि पाल सिंह, राहुल निगम, शिवकुमार बाबा, रामाशंकर त्रिपाठी, विनोद बाजपेई, प्रवीण श्रीवास्तव, राजकुमारी मौर्य, अनुपम सिंह भंडारी, चंद्र प्रकाश सिंह, राजकुमारी मौर्य, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, सुरेंद्र कुमार शर्मा, सुभाष चंद्र सोनकर, सुधीर कुमार अवस्थी, दिलीप साहू, मंगलमय शुक्ला, सुरेंद्र पाल वर्मा, अमरपाल सिंह और आशीष त्रिवेदी ने पर्चा दाखिल किया.


नामांकन के उपरांत चुनाव अधिकारी नवीन जैन द्वारा दाखिल नामांकन पत्रों को सूचीबद्ध व संकलित करके प्रदेश नेतृत्व को भेजा जाएगा. निर्धारित योग्यता प्रपत्रों की जांच के उपरांत निर्वाचित पदाधिकारियोंं की आधिकारिक घोषणा प्रदेश नेतृत्व द्वारा की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ; सोने चांदी से जड़ित वस्त्र और आभूषण से होगा रामलला का श्रृंगार, सीएम योगी करेंगे महाआरती

ये भी पढ़ेंः रामलला का दर्शन कर भावुक हुए कवि कुमार विश्वास, कहा-मानवता की खुली आंख के सबसे सुंदर सपने हैं राम

Last Updated : Jan 11, 2025, 8:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details