उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार दुर्घनाग्रस्त, पिता-पुत्री समेत 3 की मौत, 3 घायल - FIROZABAD ROAD ACCIDENT TODAY

महाकुंभ से लौटते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ETV Bharat
फिरोजाबाद के नसीरपुर इलाके में भीषण सड़क हादसा हो गया. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 2:07 PM IST

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज सुबह तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया. महाकुंभ प्रयागराज से स्नान करके लौट रहे स्नानार्थियों की कार, हादसे का शिकार हो गई. इस दर्दनाक घटना में तीन यात्रियों की मौत हुई है जबकि तीन श्रद्धालु घायल हैं. मृतकों में पिता-पुत्री भी शामिल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

घटना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना नसीरपुर क्षेत्र में माइलस्टोन संख्या 52.600 के पास हुई. हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनमें कुणाल पुत्र स्वर्गीय इनर देव सिंह उम्र 35 साल, रंजीत पुत्र रविंद्र उम्र 45, प्रेमलता कुमारी पुत्री रंजीत उम्र 20 निवासी आजादपुर थाना नार्थ वेस्ट दिल्ली, जबकि घायलों के नाम गाड़ी चालक माधव पुत्र ओमेश्वर, रूपा देवी पत्नी कुणाल, रीता देवी पत्नी रंजीत यह सभी दिल्ली के रहने वाले हैं, चालक यूपी के मुज़फ़्फ़र नगर का रहने वाला है.

दरअसल यह सभी लोग एक निजी गाड़ी से कुंभ स्नान के लिए गए थे. बुधवार को लौटते समय सुबह साढ़े चार बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और गाड़ी में फंसे इन सभी लोगों को बाहर निकालकर, अस्पताल भिजवाया. जिनमें से डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य 3 की हालत गंभीर बनी हुई है.

इंस्पेक्टर नसीरपुर राजीव कुमार का कहना है कि हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में 3 लोगों की मौत की जानकारी मिली है. मामले की विधिक कार्रवाई की जा रही.

यह भी पढ़ें :वाराणसी : बीएचयू में दो छात्र गुटों में मारपीट, पिस्टल दिखाकर डराने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details