कानपुर : सेन पश्चिम पारा इलाके में करवा चौथ पर अपने ससुराल आ रही महिला कांस्टेबल के साथ युवक ने रेप किया. विरोध करने पर उसने पिटाई भी की. इससे महिला का दांत टूट गया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कुछ ही देर में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. (Video Credit; ETV Bharat) सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया कि इलाके के एक गांव की रहने वाली महिला हेड कांस्टेबल की पोस्टिंग अयोध्या में है. शनिवार को करवा चौथ का त्यौहार मनाने के लिए वह अयोध्या से कानपुर स्थित अपनी ससुराल आ रही थी. सड़क पर उतरने के बाद वह अपने गांव की तरफ पैदल ही जा रही थी. वह सादे कपड़ों में थी. इस दौरान उसके गांव का ही कल्लू उर्फ धर्मेंद्र पासवान (34) मिल गया. गांव का होने के कारण उसने युवक से लिफ्ट ले लिया.
रास्ते में सुनसान जगह पर उसने बाइक रोक दी. इसके बाद हेड कांस्टेबल को गन्ने के खेत में खींच ले गया. महिला कांस्टेबल के विरोध करने पर उसकी पिटाई की. खुद को बचाने के लिए महिला पुलिस कर्मी ने आरोपी की अंगुली में काट लिया. इसके बाद आरोपी उसे और भी पीटने लगा. हाथापाई के दौरान महिला का एक दांत भी टूट गया. पीड़िता की चीख-पुकार पर आसपास के लोग जब दौड़े तो आरोपी मौके से भाग गया.
इसके बाद महिला सिपाही ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया. उसे कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें :बलिया में ढाबे पर ले जाकर 16 साल की किशोरी से रेप, पुलिस ने की छापेमारी