लखनऊ: मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर की अध्यक्षता में यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस पदों पर सीधी भर्ती 2023 परीक्षा की तैयारियों के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक स्मार्ट सिटी ऑफिस के सभागार में हुई. बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए राजपत्रित अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाए. आरक्षी भर्ती के लिये बनाये गए एग्जाम सेंटरों की क्षमता का आकलन भी कर लिया जाये.
आरक्षी भर्ती के लिए लखनऊ जनपद में 81 एग्जाम सेंटर बनाये गये है. उन सेंटरों का निरीक्षण नोडल अधिकारी से कराया जाये. मंडलायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि समस्त केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से भर्ती परीक्षा सम्पन्न करायी जाए. मंडलायुक्त ने बताया कि सभी केंद्र व्यवस्थापक भर्ती बोर्ड की गाइडलाइंस का अध्ययन कर लें. किसी भी प्रकार की लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं हैं.
बैठक में पुलिस आयुक्त ने बताया कि रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर पुलिस विभाग हेल्पडेस्क बना रहा है. इसमें परीक्षा से संबंधित जानकारी, परीक्षा केंद्रों की जियो टैग लोकेशन आदि उपलब्ध करायी जाएगी. अभ्यर्थी जब हेल्पडेस्क पर अपना प्रवेश पत्र दिखाएंगे, तो उनको परीक्षा से संबंधित जानकारी और केंद्र की जियो टैग लोकेशन उपलब्ध कराई जाएगी. मंडलायुक्त ने एमडी ट्रांसपोर्ट सिटी को निर्देश दिया कि आरक्षी भर्ती एग्जाम के दिन बसों की संख्या में बढ़ोतरी की जाए.