उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर मिलेगी हेल्प डेस्क की सुविधा - UP Police Recruitment Exam - UP POLICE RECRUITMENT EXAM

लखनऊ मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को रेलवे और बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क की सुविधा देने के निर्देश दिये हैं.

Photo Credit- ETV Bharat
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को मिलेंगी सुविधाएं (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 4:47 PM IST

लखनऊ: मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर की अध्यक्षता में यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस पदों पर सीधी भर्ती 2023 परीक्षा की तैयारियों के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक स्मार्ट सिटी ऑफिस के सभागार में हुई. बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए राजपत्रित अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाए. आरक्षी भर्ती के लिये बनाये गए एग्जाम सेंटरों की क्षमता का आकलन भी कर लिया जाये.

आरक्षी भर्ती के लिए लखनऊ जनपद में 81 एग्जाम सेंटर बनाये गये है. उन सेंटरों का निरीक्षण नोडल अधिकारी से कराया जाये. मंडलायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि समस्त केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से भर्ती परीक्षा सम्पन्न करायी जाए. मंडलायुक्त ने बताया कि सभी केंद्र व्यवस्थापक भर्ती बोर्ड की गाइडलाइंस का अध्ययन कर लें. किसी भी प्रकार की लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं हैं.

बैठक में पुलिस आयुक्त ने बताया कि रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर पुलिस विभाग हेल्पडेस्क बना रहा है. इसमें परीक्षा से संबंधित जानकारी, परीक्षा केंद्रों की जियो टैग लोकेशन आदि उपलब्ध करायी जाएगी. अभ्यर्थी जब हेल्पडेस्क पर अपना प्रवेश पत्र दिखाएंगे, तो उनको परीक्षा से संबंधित जानकारी और केंद्र की जियो टैग लोकेशन उपलब्ध कराई जाएगी. मंडलायुक्त ने एमडी ट्रांसपोर्ट सिटी को निर्देश दिया कि आरक्षी भर्ती एग्जाम के दिन बसों की संख्या में बढ़ोतरी की जाए.

उन्होंने परिवहन विभाग और रेलवे को निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चेक कर लिए जाएं. चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए. साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि सभी केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक करें ताकि भर्ती बोर्ड के सभी मानकों का पूरी तरह पालन हो सके. जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि उनके द्वारा बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और परीक्षा केंद्रों के आस पास खान पान की दुकानों पर रेट लिस्ट लगाई जाए.

किसी भी प्रकार की ओवर चार्जिंग न होने पाएं. इसके साथ ही खाद्य निरक्षकों को निर्देश दिए कि बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और परीक्षा केंद्रों के आस पास खान-पान की दुकानों पर फूड चेकिंग और सैंपलिंग कराई जाए. पीने के पानी की बोतलों का विशेष ध्यान दिया जाए. साथ ही नगर निगम को निर्देश दिए कि बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर पानी के टैंकर और मोबाइल शौचालय की व्यवस्था भी की जाए.

ये भी पढ़ें-क्या अयोध्या की किरकिरी भरी हार का सपा से बदला ले पाएंगे योगी? यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए CM ने खुद संभाला मोर्चा - UP By Election

ABOUT THE AUTHOR

...view details