लखनऊ: राजधानी में 17-18 फरवरी को होने वाली सिपाही भर्ती की तैयारी पूरी हो गई है. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों और गैर राज्यों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए रेलवे, रोडवेज और सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड अतिरिक्त बसें संचालित करेगा. इसके लिए परिवहन निगम ने चारबाग और लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन के साथ बस स्टेशनों पर हेल्पडेस्क बनाई है. यहां से परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी लेकर सिटी बसों से अपने परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुंच सकेंगे.
दो दिन अलग-अलग पॉलियों में परीक्षा
शनिवार और रविवार को दो दिन दो अलग-अलग पॉलियों में परीक्षा होगी. यह परीक्षा सुबह 10 से 12 और दोपहर तीन से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले सिटी बसें परीक्षा केंद्र वाले रूटों पर संचालित होने लगेंगी. परीक्षा समाप्त होने के बाद सिटी बसों से परीक्षार्थियों को बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा.
हेल्पडेस्क से परीक्षार्थियों को मिलेगी मदद
बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों के लिए हेल्पडेस्क स्थापित की गई. परीक्षार्थी यहां पहुंचकर ट्रेन और रोडवेज बसों के अलावा सिटी बसों की सुविधा के बारे में जानकारी ले सकेंगे. इसके लिए कैसरबाग बस डिपो के एआरएम अरविंद कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है. उनका मोबाइल 8726005106 है. इस नंबर पर परीक्षार्थी फोन करके बसों की स्थिति पता कर सकेंगे. इस दौरान दो दिनों तक चारबाग और कैसरबाग से 100 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा.
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा केंद्र की सूची के आधार पर 50 सिटी बसें चलाने की तैयारी है. यह बसें परीक्षा केंद्रों से जुड़े रूटों पर संचालित होंगी, जिससे परीक्षार्थी आसानी से अपने परीक्षा केंद्र पहुंचकर वापस लौट सकें. बसों की जानकारी के लिए बस स्टेशन पर हेल्पडेस्क बनाई गई है.
आएंगे इतने परीक्षार्थी
: चार शहरों से लखनऊ पहुंचेंगे 35,000 परीक्षार्थी
: गैर राज्यों से पौने दो लाख परीक्षार्थी आने की संभावना
: हरदोई से-12,016
: अमेठी से-10,138
: उन्नाव से-8,598
: बाराबंकी से-3,400
परीक्षार्थियों की भीड़ पर संचालित होंगी अतिरिक्त ट्रेनें
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने रेलवे प्रशासन को पत्र भेजा था. इसके जवाब में उत्तर रेलवे प्रशासन ने कहा कि परीक्षार्थियों की भीड़ के दबाव को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें संचालित की जाएंगी. इसके लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है. अधिकारी दो-दो घंटे पर परीक्षार्थियों की भीड़ की रिपोर्ट भेजेंगे. रिपोर्ट पर दो घंटे के अंदर परीक्षार्थी स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी.
बस स्टेशन पर नहीं मिले बस तो यहां करें फोन
बस स्टेशन नंबर
आलमबाग 8318573944 9918382131 7355052176
चारबाग 6394063090 9305752407 9935870325
कैसरबाग 7318218935 8787221440 9935361056
अवध बस स्टेशन 8090031645 9935734133 3452875361
पिकिंग पॉइन्ट पर तैनात रहेंगे कर्मचारी
मड़ियांव 9628564639 8726585009
अहिमामऊ 9455226806 8765363337
तेलीबाग 7521076868 9839339030
रेलवे स्टेशन पर भी हेल्प डेस्क
चारबाग रेलवे स्टेशन 8299474332, 7985525284, 9450280539
9415049636, 9452014168, 9454194373
सिटी रेलवे स्टेशन- 8400077207, 6387888791
गोरखपुर में अभ्यर्थियों के लिए चलाई जाएंगी 400 बसें. गोरखपुर में पहुंचेंगे एक लाख अभ्यर्थी
गोरखपुर में दो दिनों में करीब 1 लाख अभ्यर्थी यहां विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे. एक पाली में करीब 25772 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. कुल चार पालियों में एक लाख 388 अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है. यही वजह है कि परिवहन निगम ने 400 बसों के जरिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के जिला मुख्यालय तक पहुंचाने का इंतजाम किया है. परिवहन निगम गोरखपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों के आने का आंकलन उन्हें 16 फरवरी की शाम से ही हो जाएगा. कहा कि बलिया, गाजीपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर जनपदों से भी अभ्यर्थी यहां पहुंचेंगे, तो कुछ बनारस से भी आने वाले हैं. इसलिए विभिन्न रूटों पर बसें चलाई जा रही हैं. उनके बेड़े में करीब 750 बसें शामिल हैं, लेकिन 400 बसें इस प्रमुख कार्य के लिए लगाई गई हैं. कहा कि बसों की सुविधा के लिए अगर किसी को कोई जरूरत होती है तो, वह परिवहन निगम के अधिकारियों को सीधे उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सूचना दे सकता है. यह नंब हर बस पर लिखा मिलेगा.
यह भी पढ़ें : पुलिस ने किया खुलासा : सिपाही भर्ती परीक्षा से ठीक पहले झांसा देकर कर रहे थे वसूली, 9 लाख रुपयों के साथ तीन गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कल से, एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले जान लें जरूरी बातें