उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस के सिपाही ने रेप पीड़िता से रचाई शादी, जेल जाने के डर से मंदिर में लिए 7 फेरे - CONSTABLE MARRIED RAPE VICTIM

साल 2022 में शादी का झांसा देकर युवती से किया था रेप. पीड़िता ने कोतवाली में दर्ज कराया था मुकदमा.

सिपाही ने पीड़िता से मंदिर में रचाई शादी
सिपाही ने पीड़िता से मंदिर में रचाई शादी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 10 hours ago

मैनपुरी : यूपी पुलिस के एक सिपाही ने रेप पीड़िता से शादी रचा ली. मुकदमे में डर से पुलिसकर्मी को झुकना पड़ा. कोतवाली पहुंची एक युवती ने पुलिसकर्मी पर घर में घुसकर रेप का आरोप लगाया था. मकान में तोड़फोड़ की भी बात कही थी. युवती ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद खुद को फंसता देख पुलिसकर्मी शादी के लिए राजी हो गया. दोनों की मंदिर में शादी कराई गई.

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है. यहां युवती ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि जगदीशपुर इलाके के एक पुलिसकर्मी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया. इसके बाद शादी भी नहीं की. उसने साल 2022 में आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. प्रकरण में आरोप पत्र न्यायालय में कोतवाली द्वारा प्रेषित किया जा चुका है. न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मामले के मुकदमे को लेकर आरोपी कई बार समझौते का दबाव बना चुका है. बीते 8 जनवरी 2025 को वह कोतवाली क्षेत्र में अपने मकान पर थी. इस दौरान आरोपी घर में घुस गया. समझौते का दबाव बनाने लगा. इससे मना करने पर फिर से उसके साथ रेप किया. घर में तोड़फोड़ भी की.

पीड़िता द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र देकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर थी. उसके बाद आरोपी सिपाही नौकरी बचाने के चलते युवती से शादी करने के लिए तैयार हो गया. युवती मुकदमा वापस लेने के लिए तैयार हो गई.

इसके बाद दोनों ने शीतला देवी मंदिर में शादी रचाई, लेकिन इस दौरान दोनों ही पक्षों के घर वाले मौजूद नहीं थे. थाना इंचार्ज फतेह बहादुर सिंह भदौरिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर पहले ही मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. मामला कोर्ट में है. पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:मैनपुरी के करहल में वोटिंग के दिन दलित युवती की हत्या; परिजनों का आरोप-भाजपा को वोट देने के लिए कहती थी, इसलिए सपा समर्थकों ने मार डाला

यह भी पढ़ें:आगरा में लिव इन में रह रही युवती से रेप, धोखे से कराया गर्भपात, पूर्व सपा नेता पर FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details