लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के लिया आज एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं. आमतौर पर भर्ती बोर्ड परीक्षा की तारीख से तीन दिन पहले जारी करता है. ऐसे में उम्मीद है कि आज भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जा सकता है. बता दें कि यूपी पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती के लिए करीब 50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. आइए आपको बताते हैं कि एडमिट कार्ड कब जारी होगा और उसे कैसे डाउनलोड करना होगा.
50 लाख उम्मीदवारों ने किया है आवेदन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 60244 पदों के लिए 23 दिसंबर 2023 को भर्ती निकाली थी. इसके लिए तकरीबन 50 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को होनी है. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबासाइट uppbpb.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थियों को उनके रोल नंबर, परीक्षा की तारीख और समय, रिपोर्टिंग समय समेत अन्य जानकारी मिल जाएगी. परीक्षा दोनों दिन दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी.
एडमिट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को यह करना होगा
1. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
2. वेबसाइट के होमपेज पर नोटिस पर क्लिक करें.
3. उत्तर प्रदेश पुलिस में रिजर्व सिविल पुलिस के पदों के लिए सीधी भर्ती-2023 के तहत लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.